Hindi

बिग बॉस 11 : हिना खान नें की चोरी , पैसों को लेकर भिड़े विकास गुप्ता और हिना खान जानें

बिग बॉस सीज़न 11 के घर में आए दिन कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई झगड़े और झड़प होती ही रहती है।  लेकिन टॉस्क के दौरान कई बार इन कंटस्टेंट के बीच युनिटी भी दिखाई देती है।हालही में बिग बॉस नें घर के कंटेस्टेंट को  लग्ज़री बजट के दौरान एक टॉस्क दिया था जिसमें विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे को दो विरोधी बिज़नेस पर्सन बनाया गया था और घर के बाकी सदस्यों को मजदूर बनाया गया था । इस टॉस्क के दौरान हिना खान शिल्पा शिंदे की कर्मचारी बनती हैं और घर की तिजोरी से पैसे चुराती हैं इतना ही नही हिना खान भी शिल्पा के साथ मिलकर तिजोरी से पैसे चुराती हैं।

विकास को जैसे ही इस बात की खबर पता चलती है तो वो भड़क जाते हैं और हिना और शिल्पा से बहस करने लगते हैं विकास हिना से कहते हैं की टॉस्क जीतने के लिए वो तिजोरी से पैसे नही चुका सकतीं इस पर हिना कहती हैं की बिग बॉस के निर्देशन लिस्ट में ऐसा कहीं नही लिखा है टॉस्क के लिए तिजोरी से पैसे नही ले सकते शिल्पा भी हिना की साइड लेती हैं और दोनों मिलकर विकास गुप्ता के साथ लड़ाई मोल लेती हैं। हिना के साथ बहस करते हुए विकास  नें हिना से यहां तक कह देते हैं की तुम हो कौन।

हिना खान, विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे की इस लड़ाई के साथ ही घर में कुशन मेकिंग के इस टॉस्क में खूब सारा हंगामा मचने वाला है। बहरहाल हाल्ही में बिहार की ज्योति कुमारी कम वोट मिलने के चलते घर से बेघर हुईं हैं ज्योति के बाद अब अगला कंटेस्टेंट कौन होता है जो घर से बेघर होता है फिलहाल यह कह पाना थड़ा मुश्किल होगा। घर वालों को बिग बॉस नें कुसन बनाने का जो टॉस्क दिया है उसमें जिस भी व्यापारी के कर्मचारी सबसे पहले टॉस्क पूरा करेंगें वही टीम टॉस्क की विनर होगी पूरे एपिसोड से पहले इसका एक ट्रेलर आप कलर्स के सोशल मीडिया अकाउंट पर देख सकते हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button