Hindi

बिग बॉस में इतिहास रचने वाली शिल्पा शिंदे क्या करेंगी बिग बॉस का खिताब अपने नाम

बिग बॉस में इन दिनों दर्शकों की चहेती अंगूरी भाभी इतिहास पर इतिहास रच रहीं हैं शिल्पा नें खुद भी कभी यह नही सोचा होगा की बिग बॉस में फैंस से उन्हें इतना ज्यादा प्यार मिलेगा फैंस के बीच शिल्पा की दिवानगी देखते हुए हिना का आत्मविश्वास भी अपनी जीत को लेकर डगमगाने लगा है।

हालही में फैंस द्वारा की गई वोटिंग में भी शिल्पा शिंदे को सबसे ज्यादा वोट मिले शायद यही वजह है कि शिल्पा से अब बिग बॉस हाउस में भी कोई पंगे नही ले रहा है। शिल्पा की पॉपुलेरिटी नें बिग बॉस के मेकर्स को भी हैरान कर दिया है क्योंकि इससे पहले बिग बॉस के इतिहास में किसी भी शो के दौरान किसी भी कंटेस्टेंट को इतनी ज्यादा पॉपुलेरिटी और इतने ज्यादा वोट नही मिले हालही में बिग बॉस के घर से आकाश ददलानी बेघर हो गए हैं और ग्रैंड फिनाले में अब शिल्पा के अलावा हिना खान, विकास गुप्ता, पुनिश बस इतने ही कंटेस्टेंट बाकी रह गए हैं।

बिग बॉस के सभी ग्रैंड फिनाले के कंटेस्टेंट हालही में मुंबई के एक मॉल में पब्लिक से वोट मांगने पहुंचे थे जहां लोगों के बीच घर के चारों कंटेस्टेंट नें वोट मांगे हैरान कर देने वाली बात यह थी कि यहां भी फैंस के बीच शिल्पा शिंदे को लेकर सबसे ज्यादा दिवानगी दिखी जिसे देख हिना खान और विकास गुप्ता दोनों हैरान रह गए।

बहरहाल बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले राउंड शुरू हो चुका है जिसमें घर के सभी कंटेस्टेंट के बीच कांटे की टक्कर चल रही है विकास शिल्पा हिना औ पुनिश अगला कंटेस्टेंट जो घर से बेघर होगा वो कौन है इस बात पर हर किसी की निगाहें थमी हुई हैं। खैर पहले बाहर कोई भी आए लेकिन विनर तो कोई एक ही बनेगा वैसे शिल्पा की मां नें शिल्पा और विकास को लेकर एक बयान भी दिया था जिसमें उन्होनें बताया था की वो चाहती हैं कि शिल्पा और विकास की शादी हो खैर यह देख पाना थोड़ा मुश्किल और हैरान कर देने वाला होगा।

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button