Hindi

बिग बॉस 11 फेम सपना चौधरी नें प्रिया प्रकाश के बारे में कह दी इतनी बड़ी बात जानिए

अपने आइब्रोस वाले वीडियो से सोशल मीडिया स्टार बनीं प्रिया प्रकाश का जिक्र सिर्फ आम लोग ही नही बलकी बड़े-बड़े सितारे भी कर रहे हैं के ये वीडियो का टीज़र कुछ समय पहले ही रिलीज़ हुआ था और अब इसका वीडियो भी रिलीज़ हो चुका है ऐसे में प्रिया प्रकाश को लेकर हालही में बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट सपना चौधरी नें एक चौंकाने वाला बयान दिया सपना चौधरी नें प्रिया प्रकाश की तारीफ तो की ही साथ ही उनकी आंखों के एक्सप्रेशन की तारीफ करते- करते उनकी तुलना माधुरी दीक्षित से कर दी।सपना चौधरी नें प्रिया प्रकाश की तारीफ करते हुए कहा प्रिया नें वीडियो में जो एक्सप्रेशन दिया उसकी तारीफ जितनी की जाए कम है। इतना ही नहीं सपना चौधरी नें यह बात भी कही की प्रिया प्रकाश के एक्सप्रेशन माधुरी दीक्षित की तरह हैं। उन्हें बॉलीवुड में सबसे ज्यादा माधुरी के एक्सप्रेशन पसंद हैं। माधुरी के बाद अगर किसी के एक्सप्रेशन उन्हें पसंद आए हैं। तो वो हैं प्रिया प्रकाश। सपना चौधरी नें यह बात हालही में एक ऑनलाइन एंटरटेंमेंट चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कही।

बहरहाल सपना की तारीफ बेशक प्रिया प्रकाश के लिए तारीफ हो सकती है लेकिन बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के लिए ये एक शॉकिंग स्टेटमेंट माना जा सकता है।

गौरतलब है की माधुरी बॉलीवुड की डांसिंग दिवा के नाम से जानी जाती हैं साथ ही माधुरी बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग और डांसिंक के साथ ही अपने खास एक्सप्रेशन के लिए भी जानी जाती हैं।

https://www.instagram.com/p/Bd-iSOhANq2/?hl=en&taken-by=officialsapna_hr

वहीं बात अगर सपना चौधरी की करें तो सपना चौधरी जबसे बिग बॉस के घर से बाहर आईं हैं सपना की जिंदगी तब से बेहद बदल चुकी है हरियाणवीं डांसर से सपना अब बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं यही नही बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद सपना नें कुछ टीवी सीरियल्स में  धमाकेदार अाइटम डांस परफार्मेंस भी दे चुकी हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button