Hindi

बिग बॉस 11: प्रियांक शर्मा से पहले बिग बॉस के ये कंटेस्टेंट मुड़वा चुके हैं अपना सिर जानें

बिग बॉस सीजन 11 में काफी समय बाद बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट के बीच एक दूसरे के लिए अपनापन और प्यार देखने का मौका मिला आपने शो के इस सीज़न में कुछ समय पहले ही घर के कंटेस्टेंट को एक दूसरे को नामॉनेशन से बचाने के लिए कुर्बानी देते देखा शो के इस सीज़न में कुछ समय पहले बिग बॉस घर के सभी सदस्यों को नॉमिनेट कर देते हैं और एक ऐसा टॉस्क हर किसी को दिया जाता है की हर कंटेस्टेंट के पास दूसरे साथी कंटेस्टेंट को बचाने के लिए एक रास्ता रहेगा कुछ समय पहले ही आपने बिग बॉस कंटेस्टेंट आकाश और प्रियांक को टकला होते देखा । लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनसे पहले भी कई कंटेस्टेंट अपना सिर मुड़वा चुके हैं।

प्रियांक शर्मा

आपने देखा होगा की प्रियांक शर्मा सबसे पहले हितेन तेजवानी को नॉमिनेशन से बचाने के लिए टकले हो जाते हैं। बंदगी कालरा को बचाने के लिए आकाश अपने सिर मुड़वा लेते हैं।  प्रियांक और आकाश बिग बॉस के पहले ऐसे कंटेस्टेंट नही हैं जो बिग बॉस के घर के भीतर अपना सिर मुंडवाते दिखे इनसे पहले भी कई कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर में अपना सिर मुंडवा चुके हैं। जिनमें अपूर्वा अग्निहोत्री, डिंयाड्रा, जैसे नाम शामिल हैं।

 बॉलीवुड  और टीवी एक्टर अपूर्व अग्निहोत्री

बिग बॉस सीजन-7 में भी बिग बॉस नें घर के कंटेस्टेंट को कुछ इसी तरह का टॉस्क दिया था सीज़न 7 में बॉलीवुड और टीवी एक्टर अपूर्व अग्निहोत्री भी बतौर कंटेस्टेंट नज़र आए थे अपूर्व नें सीज़न 7 में घर के दो सदस्यों को नॉमिनेशन से बचाने के लिए अपना सिर मुड़वा लिया था।

 टीवी  और फिल्म कलाकार अमन वर्मा

 

अपूर्व के बाद बिग बॉस सीजन 9 के कंटेस्टेंट अमन वर्मा भी अपना सिर मुंड़वाते नज़र आ चुके हैं। बिग बॉस के सीजन 9 में भी जहां घर की कंटेस्टेंट युविका को अपने बाल कटवाने के लिए कहा गया था वहीं एक और कंटेस्टेंट को अपने बाल कलर करवाने के लिए कहा गया था लेकिन इस सीज़न में अचानक अमन वर्मा नें अपना सिर मुंडवाने का फैसला लेकर हर किसी को हैरान कर दिया था।

 सीज़न -8 में डिआंड्रा  सॉरेस भी मुंडवा चुकी हैं अपना सिर

बिग बॉस के घर में सिर्फ लड़के ही नहीं  बलकी लड़कियां भी अपने बाल मुंडवा चुकी हैं.  जी हां ‘बिग बॉस’ सीजन-8 की विवादित कंटेस्टेंट डिआंड्रा सॉरेस तो आपको याद ही होंगी। डियांड्रा बिग बॉस के इतिहास की पहली ऐसी लेडी हैं जिन्होनें टास्क के लिए अपना सिर शेव करवाया।

 सीज़न -9 के कंटेस्टेंट प्रिंस नरुला भी मुड़वा चुके हैं सिर

बिग बॉस सीजन 9 में  अमन वर्मा के बाद प्रिंस नरुला ने अपना सिर शेव करवाया था

 

Show More

Related Articles

Back to top button