Hindi

बिग बॉस होस्ट सलमान खान से लड़ाई के बाद टॉपलेस हुईं बिग बॉस की ये कंटेस्टेंट जानें

बिग बॅास होस्ट सलमान खान नें जबसे शो को होस्ट करना शुरू किया तभी से कांट्रोवर्सी का दौर भी उनके साथ शुरू हो गया शो से जुड़ने के बाद से ही सलमान कई तरह की कंट्रोवर्सी का सामना करते आ रहे हैं।  शो के दौरान सलमान नें कई कंटेस्टेंट को जमकर फटकार लगाई। ज़ुबैर खान से लेकर स्वामी ओम, जैसे कई नाम इस फेहरिस्त में शामिल हैं इन्हीं में से एक नाम  है बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सपना भवनानी का।  ज्ञात हो की सपना बिग बॉस के सीज़न 6 की सबसे ज्यादा कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट में से एक थीं। शो के दौरान सपना नें  काफी हंगामा मचाया था। यहां तक कि सपना नें बिग बॉस होस्ट सलमान खान से भी  पंगा लेने में देर नही की।


सपना नें शो से बाहर निकलने के बाद भी सलमान को लेकर कई बयान दिए और काफी बहसबाज़ी भी की आपको बता दें सपना कुछ समय पहले ही बिग बॉस 10 की एक्स कंटेस्टेेंट बानी जे के साथ भी अपने किसिंग सीन को लेकर काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं।

सपना और बानी की ये तस्वीरेें सोशल मीडिया काफी वायरल हुईं थीं दोनों की इन तस्वीरों पर काफी कांट्रोवर्सी भी हो चुकी है।

https://www.instagram.com/p/BamWMdOhzfi/?taken-by=sapnamotibhavnani

सपना नें कुछ समय पहले ही अपने वेकेशन टूर की कुछ टॉपलेस तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की हैं साथ ही कुछ न्यूड पिक्चर्स पोस्ट कीं हैं जिनके पोस्ट होने के कुछ समय के भीतर ही फिर से सपना नई कांट्रोवर्सीज़ में घिर गईं हैं।

https://www.instagram.com/p/BW1b339hC1u/

सपना की इन तस्वीरों को देख आप भी हैरान रह जाएंगें। सपना के इन्हीं नक्शे कदम पर चलते हुए बानी जे नें भी अप न्यूड तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कीं हैं।

बानी एम टीवी के शो रोडीज़ को होस्ट कर चुकीं हैं आपमें से बहुत कम लोग ये बात जानते होंगें की बानी का असली नाम गुरबानी है लेकिन एंटरटेंमेंट इंडस्ट्री में आनें के बाद से उन्होनें अपना गुरबानी से बानी जे रख लिया।

बानी की इस तस्वीर को देख आप भी अंदाज़ा लगा सकते हैं की बानी को भी मीडिया और कांट्रोवर्सी में बने रहना बखूबी आता है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button