Bigg BossHindi

बिग बॉस विनर शिल्पा शिंदे नें बाहर आते ही हिना खान के बारे में कह दी इतनी बड़ी बात

‘बिग बॉस’ सीजन 11 की विनर बनीं छोटे पर्दे की अंगूरी भाभी अका शिल्पा शिंदे बिग बॉस का खिताब हासिल कर जैसे ही बाहर आईं मीडिया के सामने शिल्पा नें भावुक होते हुए अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया इतना ही नही शिल्पा नें इस जीत का पूरा क्रेडिट अपने फैंस को दिया इसी के साथ ही शिल्पा के बाहर आते ही जब मीडिया नें उनसे बिग बॉस में उनकी प्रतिभागी हिना खान के बारे में सवाल किया तो शिल्पा नें हैरान कर देने वाला जवाब दिया।

बिग बॉस के घर से जीत का ताज पहने बाहर आईं शिल्पा से जब एक एंटरटेंटमेंट वेबसाइट नें सवाल किया कि क्या बिग बॉस के घर से बाहन आने के बाद अब हिना खान से सारे गिले शिकवे मिटाकर एक नई दोस्ती रखना चाहेंगीं इस पर शिल्पा नें जो जवाब दिया वो काफी हैरान कर देने वाला रह शिल्पा नें कहा कि वो हिना से दोस्ती तो क्या अब उनसे कभी मिलना भी नही चाहतीं।

शिल्पा के दिल को हिना की इस बात से गहरी ठेस पहुंची कि इससे पहले उन्होनें कभी इतने सारे लोगों का खाना नही बनाया था उन्हें हर रोज़ इतने लोगों का खाना अकेले बनाना पड़ता था जबकि उन्हें किचन का कुछ काम ठीक से नही आता था हिना नें इसके वाबजूद कभी भी शिल्पा की मदद नही की। खैर शिल्पा और हिना के बीच की कड़वाहट घर से बाहर आने के बाद भी कम नही हो पाई।

पूरे शो के दौरान अपने बिग बॉस के सफर के बारे में बात करते हुए शिल्पा शिंदे नें कहा आकाश ददलानी, और अर्शी खान के साथ हुआ झगड़ा उनके लिए सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाला रहा। वैसे आपको याद होगा कि जब सभी घर वाले शिल्पा के अगेंस्ट में थे तब अर्शी खान और आकाश ददलानी ही शिल्पा का समर्थन करते दिखाई दिए थे हालाकि बाद में इन तीनों तिकड़ी का झगड़ा भी हो गया था।

शिल्पा नें भले ही हिना के साथ अपने रिश्ते पर यह दिया हो कि शिल्पा हिना से कभी नही मिलना चाहतीं लेकिन हिना से जब शिल्पा के बारे में पूछा गया तो उन्होनें कहा कि वो बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद हर किसी से अपने सारे गिले शिकवे मिटा चुकीं हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button