HindiTellywood

बिग बॉस में गोविंदा बनेंगे सलमान के पार्टनर

कलर्स का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस में जल्द ही आने वाले हैं बॉलीवुड के चीची उर्फ गोविंदा,बिग बॉस में बनेंगे सलमान के पार्टनर ।

जी हां बॉलीवुड सुल्तान सलमान खान एक बार फिर अपने पुराने पार्टनर गोविंदा के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे । दरअसल गोविंदा सलमान के शो बिग बॉस में अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन करने आ रहे हैं ।

 

https://twitter.com/Govinda_HeroNo1/status/819817846406451201

लंबे समय बाद गोविंदा फिल्मी पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं । गोविंदा की अपकमिंग हिंदी फिल्म आ गया हीरो में गोविंदा के अलावा आशुतोष राणा, मुरली शर्मा, मकरंद देशपांडे और हरीश कुमार भी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे । आपको बता दें की गोविंदा की ये अपकमिंग फिल्म अगले महीने की 24 फरवरी  2017 को रिलीज हो रही है ।

वैसे बात करें अगर गोविंदा और सलमान की दोस्ती की तो आपको याद होगा की गोविंदा और सलमान एक साथ साल 2007 में आई फिल्म पार्टनर में नजर आए थे । सलमान और गोविंदा की  पार्टनर एक साथ आखिरी फिल्म थी ।

कुछ सालों पहले खबरें आईं थीं पार्टनर को मिली अच्छी सक्सेस के बाद जल्द ही इसका सिक्कवेल आएगा लेकिन इसी दौरान ये खबर भी आई की गोविंदा और सलमान की दोस्ती के बीच आई खटास के चलते फिल्म का सिक्कवेल नही बन पाएगा । यंहा पर गौर करने वाली बात ये रही की गोविंदा और सलमान की इसके बाद कोई और फिल्म नही आई ।

और न ही कभी इन स्टार्स को एक साथ किसी सोशल इवेंट में देखा गया लेकिन एक बात इन सबके बीच सबसे खास ये रही की लंबे समय बाद ही सही फिल्मी पर्दे की इस मशहूर जोड़ी के  एक साथ आने के बाद इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है की दोनों के बीच एक बार फिर  एक नई दोस्ती की शुरूआत हो सकती है ।

बिग बॉस में आम तौर पर हर बॉलीवुड सितारे अपनी अपकमिंग फिल्मों का प्रमोशन करने आते हैं । ऐसे में गोविंदा इस शो में आने से कैसे चूक सकते थे आखिरकार इतने सालों बाद गोविंदा एक बार फिर फिल्मी पर्दे पर वापसी कर रहे हैं ।

 

ज्ञात हो की गोविंदा और सलमान को लेकर कुछ समय पहले ही ये खबर भी आई थी सलमान गोविंदा की बेटी टीना आहूजा को बॉलीवुड में लांच करने वाले हैं । हालाकिं इस बारे में अब तक गोविंदा और सलमान दोनों ने ही कोई बात नही की है ।

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button