Hindi

जब बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सोफिया हयात से पूछी एक रात की कीमत?, तो एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

एक्ट्रेस, मॉडल और ‘बिग बॉस’ की एक्स कंटेस्टेंट सोफिया हयात हमेशा किसी न किसी विवाद को लेकर सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन इस बार वो जिस वजह से सुर्खियों में है वो वजह बड़ी अच्छी है और इसके लिए सोफिया की तारीफ की जा रही है.

 

हाल ही में किसी यूजर ने सोफिया को अश्लील मैसेजकिया, जिसकी वजह से वो भड़क उठीं इसके बाद सोफिया ने उस शख्स को सबक सिखाने के लिए चैट को इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया, जिस शख्स ने सोफिया को मैसेज किया है उसका इंस्टाग्राम अकाउंट @abidhussain_1 नाम से है, हम इस उजर का नाम इस लिए यहाँ पर दिखा रहे हैं ताकि ऐसे लोगों को सच में सबक सिखाया जाए.

https://www.instagram.com/p/BjxABo0F5Uj/?hl=en&taken-by=sofiahayat

इस शख्स ने सोफिया से उनकी एक रात की कीमत पूछी थी, सोफिया ने उसे करारा जवाब देते हुए स्क्रीनशॉट शेयर कर दिया,

https://www.instagram.com/p/BjxABo0F5Uj/?hl=en&taken-by=sofiahayat

सोफिया ने यूजर को जवाब देते हुए लिखा- ‘पहले अपनी मां से फिर बहन से और फिर पत्नी से पूछ, इसके बाद मैं तुम्हें एक रात का रेट बताऊंगी”

https://www.instagram.com/p/BjxBAzfF24v/?hl=en&taken-by=sofiahayat

ऐसे में यूजर ने रिप्लाय में कहा, लेकिन मेरी मां, बहन और पत्नी अपनी बॉडी तुम्हारी तरह नहीं दिखाती हैं.

https://www.instagram.com/p/Bjb01DdlTJW/?hl=en&taken-by=sofiahayat

सोफिया ने इस बात का और भी करारा जवाब दिया, उन्होंने लिखा, “तुम्हारी मां ने तुम्हें अपनी बॉडी नहीं दिखाई होगी, तुम्हारे दिमाग को क्लीनिंग की जरूरत है, क्या रमजान के मायने तुम्हारी लाइफ में कुछ नहीं हैं?”

https://www.instagram.com/p/BjnSIKNlirV/?hl=en&taken-by=sofiahayat

खैर जो भी हो मगर इस तरह के यूजर सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल करते हैं, ऐसे लोगों इसी तरह के सबक की जरुरत है.

Show More

Related Articles

Back to top button