Hindi

बिकनी में कहर ढा रही हैं इस पूर्व मिस इंडिया और एक्ट्रेस की बेटी जल्द कर सकती हैं बॉलीवुड में एंट्री

अपने ज़माने की मशहूर अदाकारा और महज़ 16 साल की उम्र में मिस इंडिया का ताज अपने नाम करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम ढिल्लो के बाद अब उनकी बेटी पलोमा सोशल साइट पर अपने हॉट अंदाज़ से लोगों को अपना दिवाना बना रही हैं । 20 साल की पलोमा की इन बोल्ड तस्वीरों को देख आप भी दंग रह जाएंगे सोर्सेस की मानें तो पलोमा जल्द ही बॉलीवुड में डेबयू् कर सकती हैं ।

पलोमा  ठकारिया ढिल्लों आए दिन अपने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें फेैंस के साथ शेयर करती रहती हैं जिन्हें पलोमा के  फैंस काफी पसंद करते हैं ।

https://www.instagram.com/p/BVCwT7QBcdN/?taken-by=palomathakeriadhillon

पलोमा को अपनी मां की तरह तस्वीरें खिंचवाने का काफी शौक है और आए दिन वो अपने किसी ना किसी टूर की तस्वीरें सोशल साइट पर साझा करती रहती हैं ।

https://www.instagram.com/p/BPYCQk3gY1z/?taken-by=palomathakeriadhillon

पलोमा को बचपन से ही फुटवाल का काफी शौक रहा है और बेहद कम लोग जानते हैं की पलोमा एक अच्छा फुटवॉल प्लेयर भी हैं ।

https://www.instagram.com/p/BB2taHlDP9g/?taken-by=palomathakeriadhillon

पलोमा के बारे में कुछ समय पहले ही खबरें आईं थीं की पलोमा जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं हालाकिं पलोमा नें इस बारे में अब तक मीडिया के सामने कोई बात नही की है लेकिन जिस तरह से इन दिनों वो बॉलीवुड सेलीब्रिटीज़ के साथ पार्टी में मेल जोल बढ़ा रही हैं और बॉलीवुड पार्टी में शामिल हो रही हैं उसे देख पलोमा के फैंस तो यही आस लगाए बैठें की पलोमा कब बॉलीवुड में एंट्री करेंगी।

पलोमा बचपन से ही अपनी मां और भाई के सबसे ज्यादा करीब रही हैं पलोमा की मां पूनम ढिल्लो और उनके पिता अशोक ठकेरिया की शादी 1988 में हुई थी दोनों के दो बच्चे हैं पूनम और उनके  फिल्म निर्माता पति की शादी ज्यादा लंबे समय तक नही चल सकी दोनों 1997 में आखिरकार एक  दूसरे से अलग हो गए । पलोमा अपनी मां पूनम के साथ अक्सर ही पार्टी में शामिल दिखाई देती हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button