Hindi

बालिका वधू की आनंदी का दिखा सबसे ज्यादा ग्लैमरस अवतार” सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल

कलर्स का पॉपुलर शो बालिका बधु को ऑफ एयर हो चुके भले ही काफी वक्त हो चुका है लेकिन बाल विवाह जैसे कुरीतियों को उजागर करने वाले इस शो में आनंदी का किरदार सबसे ज्यादा पॉपुलर हुआ आज भी जब कभी इस शो का नाम लोगों की जुबान पर आता है तो सबसे पहले लोगों के जहन में छोटी आनंदी का किरदार सामने आ जाता है गौरतलब है की इस शो की नन्हीं सी आनंदी अब 20 साल की हो चुकी हैं ससुराल सिमर का में रोली के किरदार में नज़र आने के बाद एक्ट्रेस अविका गौर इन दिनों अपनी बोल्ड बिकनी तस्वीरों के चलते सोशल मीडिया पर फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

कलर्स का शो बालिका वधु के सबसे ज्यादा पॉपुलर होने और दर्शकों के दिलों से लेकर टीआरपी रेटिंग्स में अच्छे नंबर पर शामिल होेने का सबसे ज्यादा श्रेय बालिक वधु की छोटी आंनंदी अका अविका गौर को जाता है अविका कई फिल्मों और अवार्ड शो में नज़र आ चुकी हैं उन्होनेें भले ही एक से बढ़कर एक दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम किया है लेकिन उनके अभिनय और कला को पहचान बालिका वधु में नन्हीं बालिका वधु आनंदी के किरदार से मिली।

अविका भले ही काफी लंबे समय से टीवी स्क्रीन से दूर हैं लेकिन वो अब भी अपने फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं आपको बता दें की 20 साल की अविका बेहद कम उम्र में ही एक नही वलकी लगातार 3 बार टेलीविजन अकादमी अवॉर्ड जीत चुकी हैं  अविका लगातार (2008, 2009 और 2010) तक बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं।

 

ज्ञात हो की अविका कांस्य फिल्म समारोह  में भी अपने को एक्टर मनीष राय सिंघानी के साथ शिरकत कर चुकी हैं।

अविका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और इन दिनों अपनी क्यूट इमेज वाले लुक थोड़ा हटके ग्लैमरस लुक के साथ कई सारे एक्सपेरिमेंट्स कर रहीं हैं अविका के इंस्टाग्राम अकाउंट पर आप इस तरह की कई तस्वीरें देख सकते हैं।

1 2 3Next page
Show More

Related Articles

Back to top button