HindiTellywood

बानी नें रोहन को कहा पप्पी, गुस्से से आग बबूला हुईं लोपा

टास्क के दौरान रोहन नें भी मनु पंजाबी के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली लेकिन जल्दी ही रोहन को उनकी गलती का एहसास भी हो गया और उन्होनें समय मिलते ही मनु से अपनी गलती के लिए माफी भी मांगी ।

इसके बाद रोहन और नीतिभा लिविंग एरिया में बैठी होती हैं और तभी बानी भी वहां आ जाती हैं यंहा भी बानी लोपा के खिलाफ रोहन का ब्रेन बॉस करने की कोशिश करती हैं ।

 

लेकिन रोहन बानी की बातें बर्दास्त नहीं कर पाते और उनपर गुस्से से चिल्लाना शुरू कर देते हैं । रोहन और बानी के झगड़े की आवाज सुनकर लोपा भी वहां आती हैं , नीतिभा वहां से चली जाती हैं । रोहन को गुस्से में चिल्लाता देख लोपा उन्हें शांत करने की कोशिश करती हैं । ज्ञात हो की कुछ समय पहले ही रोहन और बानी की दोस्ती हुई थी और बानी के लिए रोहन ने अपनी दोस्त लोपा से भी बहस की थी लेकिन धीरे-धीरे रोहन को बानी की कूटनीति समझ आ गई और उन्होनें बानी से दूरी बनाना ही सही समझा ।

Previous page 1 2
Show More

Related Articles

Back to top button