Hindi

बागी 2 नें पहले वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर कमाए 73.10 करोड़

टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की फिल्म बागी 2 नें बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले वीकेंड में 73.10 करोड़ के साथ एक शानदार रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। आपको बता दें की फिल्म इसी 30 मार्च को रिलीज़ हुई है रिलीज़ के पहले ही दिन मॉर्निंग शो हाउस फुल रहा। इससे आप अंदाज़ा लगा सकते हैं की टाइगर और दिशा की दिवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही थी। पहले ही दिन शुक्रवार को फिल्म नें पहले दिन 25.10 करोड़ की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार अोपनिंग की थी।रिलीज़ के दूसरे दिन फिल्म नें 20.40 करोड़ के साथ अच्छी कमाई की और पहले वीकेंड के तीसरे दिन फिल्म नें 27.60 करोड़ के साथ शानदार कमाई की। आपको बता दें की टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के अलावा फिल्म में रणदीप हुड्डा,मनोज बाजपेयी,प्रतिक बब्बर जैसे सितारे भी मौजूद हैं।फिल्म निर्देशक एहमद खान के निर्देशन में बनी बागी 2 एक एक्शन थ्रीलर फिल्म है। फिल्म में टाइगर श्रॉफ के एक्शन सीन आपको हैरान कर देंगे वहीं दिशा पाटनी की मासूमियत भी काफी अच्छी दोनों की ऑफ स्क्रीन कैमेस्ट्री कई बार आपने देखा होगा लेकिन दोनों की ऑन स्क्रीन कैमेस्ट्री पहली बार बागी 2 में दिखाई दी।आपको बता दें की बागी 2 अपने पहले ही वीकेंड की कमाई के बाद सुपर हिट फिल्म की कैटेगरी में शामिल हो गई है क्योंकि फिल्म का बजट 60 करोड़ था लेकिन फिल्म नें अब तक 73.10 करोड़ कमा लिए यानी अपनी फिल्म के बजट से ज्यादा की कमाई फिल्म नें कर ली है। इस फिल्म के साथ दर्शकों को काफी लंबे समय बाद एक अच्छी सस्पेंस थ्रीलर फिल्म देखने को मिली गौरतलब है टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी स्टारर बागी 2 तेलुगू फिल्म क्षणमं का रीमेक है।

 

 

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button