Hindi

बाईसेक्सुअल था खिलजी 50 हजार मर्दों के साथ हरम में रहने के बाद काफूर को देख हो गई थी नियत खराब

मलिक मोहम्मद जायसी के उपन्यास पर आधारित फिल्म पद्मावत लगातार विवादों के बाद भी कल यानी शुक्रवार 25 जनवरी को सिनेमा घरों में रिलीज़ होने जा रही है फिल्म में खिलजी का किरदार रणवीर सिंह निभा रहे हैं इस बात से तो आप सभी वाकिफ हैं फिल्म के ट्रेलर में रणवीर दिल्ली के क्रूर सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका में बेहद खतरनाक लग रहे हैं रणवीर सिंह की बदौलत फिल्म के इस महत्वपूर्ण किरदार के बारे में जानने की जिज्ञासा होना भी स्वाभाविक है  खिलजी के इतिहास के बारे में कई रोचक तथ्य भी सामने आए हैं। आइए जानते हैं वास्तव में कैसा था अलाउद्दीन खिलजी।

सन 13030 में अपने चाचा की क्रूरता से हत्या कर दिल्ली की गद्दी पर बैठने वाला खिलजी बायसेक्सुअल था खिलजी सिर्फ खूबसूरत औरतों का ही कायल नही था बलकी उसकी सबसे बड़ी कमजोरी बिना दाढ़ी मूछ वाले युवा लड़के भी थे जिन्हें देख खिलजी की नियत खराब हो जाती थी संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत में खिलजी के किरदार के बारे में जानने की ये भी एक उत्सुकता है।

खिलजी से जुड़े ऐतिहासिक तथ्यों की मानें तो खिलजी के हरम में तकरीबन 50 हजार पुरूष थे जिनमें से  सुंदर युवा नौजवानों के साथ भी खिलजी संबंध बनाता था। गुजरात के युद्ध के दौरान खिलजी की नज़र मलिक काफूर नामक शख्स पर पड़ी जिसके रंग रूप को देख खिलजी उस पर मोहित हो गया और गुजरात पर फतेह हासिल करने के साथ ही मलिक काफूर को खिलजी नें1000 दिनार देकर खरीद लिया।

उस दौर में महिलाओं का यूं खुलेआम नाचना प्रतिबंधित था इसी लिए मुगल दरबार में पुरूषों को महिलाओं की वेष भूषा में नचाया जाता था और पुरूष ही दिवाने खास में मनोरंजन करते थे। अलाउद्दीन के हरम में 50 हजार पुरूषों समेत औरतों और बच्चों की कुल संख्या 70 हजार के करीब मानी जाती थी।

तारीख ए फिरोजशाही किताब से मिली जानकारी के मुताबिक खिलजी और मलिक काफूर के बीच नाजायज़ संबंध भी थे खिलजी की सेना प्रतिनिधित्व काफूर ही किया करता था हालाकि संजय लीला भंसाली की फिल्म के ट्रेलर में काफूर की झलक ना के बराबर है लेकिन उनके और खिलजी के संबंधों के बारे में जानने के लिए भी दर्शक फिल्म देखने का बेसब्री के साथ  इंतज़ार कर रहे हैं।

कई किताबों में इस बात का भी जिक्र है कि मलिक कफूर खिलजी का सबसे विश्वासपात्र और करीबी माना जाता था कफूर नें ही खिलजी की तबियत खराब होने पर उसके उत्तारधिकारी के तौर पर उसके सभी बच्चों में से उसके 6 साल के बेटे को चुना था ।

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button