Hindi

बहन की बेटियों के साथ बच्ची बनी देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा सोशल साइट पर वायरल हो रहीं तस्वीरें

ऑस्कर अवार्ड में अपनी अदाओं का जलवा बिखेरने वाली देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के घर दो नई नन्हीं परियों नें जन्म लिया है और इसी के साथ ही पीसी रियल लाईफ मासी बन गई हैं । प्रियंका नें अपनी भतिजियों के साथ जमकर मस्ती की, इस खूबसूरत लम्हें की तस्वीरें सोशल साइट पर काफी तेजी से वायरल हो रहीं हैं ।

प्रियंका चोपड़ा नें अपनी  नन्ही भतिजियों के साथ मस्ती की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं हैं, जो उनके फैंस के बीच काफी पसंद की जा रहीं हैं । प्रियंका नें अपनी इन दोनों भतिजियों के बारे में बताया की दोनों भतीजियां शिरीन और शिवा बेहद प्यारी हैं ।

https://www.instagram.com/p/BRPzGrGAt4f/

और उनके दिल के बहुत करीब हैं उन्हें दोनों के साथ वक्त बिताना काफी अच्छा लगता है ।

प्रियंका अपने काम को लेकर जितनी प्रोफेशनल हैं अपने करीबी  रिश्तों के लिए भी उतनी ही गंभीर हैं अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद भी पीसी इन दोनों लव एंजेल्स के लिए फुर्सत के पल निकाल ही लेतीं हैं ।

पीसी कुछ समय पहले ही अमेरिका के वाशिंगटन में हुए ऑस्कर अवार्ड में शामिल हुए थीं ।

इस इवेंट में प्रियंका नें राल्फ एंड रूसो द्वारा डिज़ाइन की हुई व्हाइट गाउन में नज़र आईं जिसमें पीसी बेहद खूबसूरत दिखीं थीं ।

ज्ञात हो की प्रियंका की अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म बेवाच 26 मई को रिलीज़ हो रही है फिल्म में प्रिंयका नेगेटिव किरदार में दिखाई देंगी । ज्ञात हो की इस हॉलीवुड फिल्म से पहले प्रियंका पॉपुलर अमेरिकी शो क्वांटिको सीरीज में भी नज़र आ चुकीं हैं।

आपको बता दें की हालही में बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण लॉस एंजल्स पहुंची जहां फॉरेन मीडिया नें उन्हें प्रियंका चोपड़ा समझ लिया और उन्हें हॉय प्रियंका कहा  , दीपिका नें मीडिया की इस बात पर कोई रिएक्शन  नही दिया और चुपचाप वहां से निकल गईं लेकिन इसके बाद भारतीय मीडिया में इस बात का बवाल मच गया ।

आपको बता दें की दीपिका और प्रिंयका एक साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी में नजर आई थीं फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हुई लेकिन  खबरों की मानें तो इन दोनों एक्ट्रेस के बीच हमेशा ही छत्तीस का आंकड़ा रहता है ।

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button