Hindi

बर्थडे के दिन ही बिग बॉस के घर में झाड़ू-पोछा करती नज़र आईं हिना खान तस्वीरें हुईं वायरल

सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 11’ के पहले ही एपिसोड के साथ कंटेस्टेंट के बीच बात बहस और लड़ाई झगड़े का माहौल शुरू हो गया है हालही में बिग बॉस के पहले एपिसोड में घर से सभी सदस्यों नें मिलकर अभिनेत्री हिना खान का जन्मदिन बेहद ही खास तरीके से मनाया और सब नें मिलकर जमकर मस्ती की इतना ही नही बिग बॉस के घर में ऐसा पहली बार देखने को मिला जब कोई सेलीब्रिटी अपने जन्मदिन के दिन ही घर और बाथरूम की साफ सफाई करता दिखा।

ये रिश्ता क्या कहलाता है को अलविदा कहने के बाद दर्शकों को इस बात का बेसब्री से इंतज़ार था की वो फिर कब अपनी इस चहेती अक्षरा को सिल्वर स्क्रीन पर देख पाएंगे बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल के साथ कुछ समय तक छुट्टियां बिताने के बाद हिना नें कलर्स के ही रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की लेकिन हिना को इस रियलिटी शो से उतनी पहचान नही मिल सकी जितना बिग बॉस से मिल रही है।

बिग बॉस के घर में पहले ही दिन एंट्री के समय से हिना खान लगातार मीडिया की सुर्खियां बटोर रहीं हैं और बिग बॉस के घर की सेंटर ऑफ अटरैक्शन बनी हुई हैं। चाहे वो बर्थडे सेलिब्रेशन को लेकर हो या किचन की इंचार्ज की रिसपॉंसिब्लिटि की  हिना इन सभी बातों की वजह से लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। पहले एपिसोड यानी बीते सोमवार की शाम हिना घर की साफ सफाई करती दिखाई दीं हिना को साफ सफाई करता देख कंटेस्टेंट जुबैर खान नें हिना को बाई कहकर ताना भी मारा हिना जुबैर की बात पर गुस्साई लेकिन जुबैर को जैसे ही इस बात का अंदाज़ा हुआ की हिना उनकी बात से नाराज़ हुईं हैं तो जुबैर नें उन्हें कहा की उनका मक्सद हिना के दिल को ठेस पहुंचाना नही था। बहरहाल इसी के साथ ही शो के पहले ही एपिसोड में विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे के बीच बहसबाज़ी का दौर भी शुरू हो गया है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button