Hindi

बचपन से शाहिद अफरीदी की दिवानी थीं बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस,अब चल रहे हैं प्यार के चर्चे

पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी  दुनिया के ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी लाखों लड़कियां दिवानी हैं।  शाहिद अफरीदी के धुआंधार बल्लेबाज़ी हो या उनका अंदाज़ अपने इन खास वजहों से शाहिद लाखों करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करते हैं। वहीं बॉलीवुड से भी शाहिद का एक खास कनेक्शन रहा है। जी हां क्रकिेट और बॉलीवुड के बीच रिश्ता काफी पुराना है संगीता बिजलानी से लेकर, अनुष्का शर्मा, हेजल किच, गीता बसरा जैसी एक्ट्रेस नें क्रिकेटर्स से प्यार किया और उनसे शादी भी की। लेकिन आपको बता दें की इसी इंडस्ट्री में ऐसी कई हसीनाएं हैं।

आज भी कई क्रिकेटर्स पर मरती हैं वैसे बात करें अगर पाकिस्तान के धुरंधर बल्लेबाज़ शाहिद अफरीदी की तो शाहिद का नाम बिग बॉस कंटेस्टेंट अर्शी खान के साथ भी जुड़ चुका है अर्शी नें खुदको शाहिद अफरीदी की गर्लफ्रेंड भी बताया था और दोनों के बीच अपने रिश्ते की बात भी कही थी। लेकिन बाद में वो अपनी बात से पलट गईं थीं वहीं हालही में शाहिद अफरीदी का नाम एक और बॉलीवुड अभिनेत्री से जोड़ा जा रहा है। शाहिद शादीशुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं लेकिन इसके बाद भी बॉलीवुड में एक ऐसी एक्ट्रेस मौजूद हैं जो बचपन से ही शाहिद की दिवानी हैं। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बलकी ज़रीन खान हैं।

बीते  साल हुए दुबई में हुए  टी-20 क्रिकेट लीग में शाहिद का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस जरिन खान के साथ जोड़ा जाने लगा और दोनों के अफेयर की खबरें भी मीडिया में आनी शुरू हो गईं। इसी के साथ ही आपको यह भी बता दें की ज़रीन खान शाहिद की टीम की ब्रांड एम्बेस्डर भी हैं। दुबई में होनें वाले इस टी -20 टूर्नामेंट में हर मैच के दौरान ज़रीन शाहिद और उनकी टीम के लिए चियरअप करती दिखीं।

। जिसे देखने के बाद दोनों के रिश्तों को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे जब यह बात ज़रीन को पता चली तो उन्होनें सोशल साइट ट्वीटर पर अपनी नाराज़गी जाहिर करते हुए इस बात का विरोध किया और बताया की उनके और शाहिद के बीच किसी तरह का कोई रिश्ता नही हैं। शाहिद शादीशुदा हैं और ज़रीन किसी भी आम फैन की तरह ही उनकी एक फैन हैं और दोस्त हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button