Hindi

फिल्लौरी पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, सेंसर बोर्ड नें फिल्म से हटाया हनुमान चालीसा

बॉलीवुड ब्यूटी अनुष्का शर्मा और दिलजीत दोसांझ की मोस्ट अवेटेड फिल्म फिल्लौरी आज यानी शुक्रवार को रिलीज़ हुई है ।

अनुष्का की  इस फिल्म का दर्शक बड़ी ही बेसब्री के साथ इंतज़ार कर रहे थे । फिल्मी पर्दे पर अनुष्का पहली बार भूतनी के किरदार में नज़र आईं बॉक्स ऑफिस पर फिल्म दर्शकों की भीड़ जुटाने में भी सफल रही लेकिन अनुष्का की इस फिल्म को भी सेंसर बोर्ड की मार झेलनी पड़ी फिल्म में हनुमान चालीसा का एक खास सीन था  जो दर्शकों की पसंद और मनोरंजन के हिसाब से फिल्माया गया था लेकिन सेंसर बोर्ड नें फिल्म से हनुमान चालीसा वाले सिगमेंट को हटा दिया ।

आपको बता दें की फिल्म में अनुष्का शशि का किरदार निभा रहीं हैं अनुष्का और दिलजीत के अलावा सूरज शर्मा भी मुख्य किरदार में है अपनी इस डेब्यू फिल्म में सूरज भूतनी बनी शशि से बचने के लिए बाथ टब में ही हनुमान चालीसा पढ़ते दिखाई देते हैं  सेंसर बोर्ड नें इस सीन पर ये एतराज जाताया है की हनुमान चालीसा सुनने के बाद भी अनुष्का वहीं खड़ी रहती हैं फिल्म के इस सीन से कई लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है ।

सेंसर बोर्ड के आदेश पर फिल्म से हनुमान चालीसा वाले सीन को हटा दिया गया है और फिल्म में आपने देखा होगा की सूरज हनुमान चालीसा की जगह एक मंत्र पढ़ते दिखाई  देते हैं जिसे लोग समझने की कोशिश करते हैं लेकिन दर्शकों को कुछ समझ नही आता ।

ज्ञात हो की अनुष्का की फिल्म फिल्लौरी में समाज के भीतर फैले अंधविश्वास को दिखाया गया है आज भी कई ग्रामिण इलाकों में कुंडली दोष, मंगल दोष जैसे अंधविश्वास अपनी जड़ें जमाए हुए हैं । लोग आज भी कुंडली में मंगल दोष को मानते हैं और इससे बचने के लिए लड़के या लड़की की शादी पेंड़ से कर देते हैं ।फिल्म में कई जगह अनुष्का और सूरज के कॉमेडी सीन के अलावा मेहरीन परिजादा और शौरभ शुक्ला की एक्टिंग को भी काफी सराहा गया है ।

बहरहाल अनुष्का की इस फिक्शन कॉमेडी के साथ ही स्वरा भास्कर की महिला प्रधान कहानी अनारकली ऑफ आरा भी रिलीज़ हुई है । दोनों ही फिल्मों में से बॉक्स ऑफिस पर कौन किस पर भारी पड़ती है फिलहाल यह कह पाना थोड़ा मुश्किल होगा ।

Show More

Related Articles

Back to top button