Hindi

फिल्मों के सेट पर से शाह रुख खान की कुछ तस्वीरें, परदे के पीछे कुछ ऐसे नज़र आते है वह।

फ़िल्मी परदे पर शाह रुख खान एक रोमांटिक हीरो के नाम से जाने जाते है। फिल्मों में उनके रोमांटिक अवतार पर हर लड़की फ़िदा है। अपने दोनों हाथों को फैलाकर रोमांटिक सीन जैसे उनके सिग्नेचर स्टेप को हर कोई नक़ल करने की कोशिश करता है मगर किंग खान के अलावा इस स्टेप को करना थोड़ा मुश्किल है। केवल भारत ही में नहीं बल्कि पूरी दुनिया शाहरुख़ खान की दीवानी है। शाह रुख खान फिल्मों में जिस तरह से नज़र आते है उतने ही सिंपल और प्यारे इंसान वह असल ज़िन्दगी में भी है।

ऐसी ही कुछ तस्वीरें आप को आज यहाँ देखने को मिलने वाली है।

जहाँ शाह रुख खान अपनी फिल्मों की शूटिंग करते हुए नज़र आ रहे है और उनकी कुछ दिलचस्प फोटो सामने आई है।

देवदास फिल्म के सेट पर ली गयी ये तस्वीर जिसमे शाहरुख़ खान को चंद्रमुखी यानि माधुरी दीक्षित के साथ देखा जा सकता है।

शाह रुख खान फिल्म ‘मैं हूँ ना’ के सेट पर फरह खान की गर्दन का इलाज करते हुए नज़र आ रहे है।

इमोशन से भरी हुई फिल्म कभी ख़ुशी कभी ग़म के गाने ‘सूरज हुआ मद्धम’ में शाह रुख खान और काजोल एक साथ।

साल 2015 में आने वाली फिल्म ‘दिलवाले’ के सेट की एक झलक जिस में काजोल और शाह रुख की जोड़ी बरसों बाद परदे पर नज़र आयी थी। रोहित शेट्टी उन दोनों को फिल्म के बारे में निर्देश कर रहे है।

जब तक है जान में एक सीन की प्रैक्टिस करते हुए शाह रुख खान, वैभवशाली मर्चेंट के साथ नज़र आ रहे है।

देवदास के एक और दृश्य जिस में फिल्म के निर्देशक संजय लीला भन्साली एक सीन का डेमो देते हुए पानी के अंदर नज़र आ रहे है।

2004 में आई स्वदेस फिल्म की एक झलक

‘कुछ कुछ होता है’ फिल्म का सीन जिसमे शाह रुख खान और काजोल के साथ करन जोहर भी नज़र आ रहे है।

शाह रुख खान ना ही सिर्फ फ़िल्मी दुनिया बल्कि रियल ज़िन्दगी में भी सब के दिलों पर राज करते है। इसी लिए तो उन्हें किंग खान कहा जाता है।

Show More

Related Articles

Back to top button