Hindi

जानिए फिल्में साइन करने से पहले कैसी शर्त रखते हैं बॉलीवुड के ये सितारे

बॉलुवड  सितारों को फिल्मों में नखरे करते तो आपने कई बार देखा और सुना भी होगा इतना ही नही शूटिंग के दौरान भी कई बॉलीवुड स्टार्स अपने नखरों और फर्माइशों को लेकर चर्चा का विषय बने रहते हैं लेकिन कई ऐसे बॉलीवुड सितारे हैं जो फिल्में साइन करने से पहले ही अपनी शर्तें फिल्मेकर्स के सामने रख देते हैं । अक्षय कुमार, सलमान खान, कंगना रनौत, से लेकर ऐसे कई सितारों की क्या शर्तें हैं जानें

सलमान खान – बॉलीवुड सुल्तान सलमान खान की कई फिल्में आपने देखी होंगी और उनके किरदारों और फिल्मों से जुड़े कई किस्से भी सुने होंगे लेकिन आपने उनके किरदारों के बारे में कभी गौर से ध्यान दिया है अगर दिया होगा तो आपने पाया होगा की सलमान अपनी किसी भी फिल्म में लिप लॉक सीन देते नही दिखे ।

वो इस लिए की सलमान फिल्में साइन करने से पहले हमेशा ही ये शर्त रखते हैं की वो फिल्म के किसी भी सीन में लिप लॉक और इंटीमेंट सीन नही करेंगे । इतना ही नही सलमान किसी भी अवार्ड शो में जाने से पहले ये भी शर्त रखते हैं की अवार्ड शो में कोई भी उनके साथ ऐश्वर्या के किसी भी गाने में परफार्म नही करेगा ना ही किसी भी तरह के उन्हें और शाहरूख को लेकर कोई बात करेगा ।

2- कंगना रनौत -बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत के सेट पर नखरों वाली कई खबरें आपने पढ़ी होंगी लेकिन फिल्में साइन करने से पहले कंगना की कुछ ऐसी शर्तें हैं जिनके बारे में यकीनन अाप नही जानते होंगे। इन शर्तों में से एक ये है की कंगना चाहे किसी भी तरह के शूट के लिए कंही भी जाएं फिर चाहे वो भारत में हो या भारत के बाहर कंगना का पर्सनल असीस्टेंट हमेशा ही उनके साथ जाएगा और कंगना उससे राय लिए बिना कोई भी बात नही करतीं ।

3- अक्षय कुमार -बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार पर्सनल लाइफ को लेकर कितने गंभीर हैं ये बात किसी से छुपी नही है यही वजह है की अक्की किसी भी फिल्म को साइन करने से पहले ये शर्त ऱखते हैं की वीकेंड में वो काम नही करेंगे अक्की की शर्त के मुताबिक वीकेंड का पूरा टाइम सिर्फ उनकी फैमिली के लिए है जिसके साथ वो किसी भी तरह का कोई समझौता नही कर सकते ।

4- बॉलीवुड बेबो करीना कपूर अपनी किसी भी  फिल्म को साइन करने से पहले ये शर्त रखती हैं की वो सिर्फ बॉलीवुड के बड़े सितारों के साथ ही काम करेंगी इतना ही नही अभिनेता सैफ अली खान के साथ शादी करने के बाद करीना नें ये शर्तें भी रखनी शुरूं की वो किसी भी फिल्म में कोई इंटीमेट सीन नही करेंगी ।

5 -बॉलीवुड के सुपर हीरो रितिक रोशन की फिटनेस और उनकी स्मार्टनेस के लाखों करोड़ो दिवाने हैं लेकिन क्या आप जानते हैं की  रितिक के इस फिटनेस के पीछे क्या राज़ है दरअसल रितिक रोशन हमेशा ही किसी भी फिल्म को साइन करने से पहले फिल्मेकर्स के सामने ये शर्त रखते हैं की शूटिंग के दौरान भी उन्हें उनका खुदका एक पर्सनल जिम चाहिए इतना ही नही जिम के साथ साथ रितिक का खास बावर्ची भी हमेशा ही उनके साथ शूटिंग वाली जगह पर मौजूद रहता है ।

6- सोनाक्षी सिन्हा – बॉलीवुड की शॉट गन सोनाक्षी सिन्हा अपने खास और अलग अंदाज़ की फिल्मों के लिए जानी जाती हैं लेकिन आपको बता दें की सोनाक्षी किसी भी फिल्म में लिपसिंग या इंटीमेट सीन करती हुई क्यों दिखाई नही देती दरअसल इसकी वजह ये है की सोना को भी अपने आइडल सलमान की तरह ही फिल्मों में लिपसिंग और इंटीमेट सीन देना पसंद नही है और यही वजह है की सोना फिल्म साइन करने से पहले ही फिल्मेकर्स को अपनी ये शर्तें बता देती हैं ।

Show More

Related Articles

Back to top button