Hindi

प्रोड्यूसर की वजह से खतरनाक बीमारी का शिकार हुईं थीं ये एक्ट्रेस, सड़क पर पड़ी मिली थी लाश

आजकल फिल्म इंडस्ट्री में हर जगह एक ही बात चल रही है कास्टिंग काउच की। कुछ समय पहले ही साउथ की एक्ट्रेस श्री रेड्डी ने साउथ के जाने माने प्रोड्यूसर के बेटे पर काम के बदले में सेक्स का आरोप लगाया था।  जिससे मीडिया में हर कहीं इस मुद्दे पर बवाल मच गया। श्री रेड्डी के बाद कैरेक्टर आर्टिस्ट सुनीता नें भी एक क्रिटिक पर आरोप लगाते हुए रेप करने की कोशिश की बात कही। हालही में साउथ की ही एक और एक्ट्रेस संध्या नायडू नें भी वहां के एक कास्टिंग डायरेक्टर पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था। ऐसे मामलों के सामने आने के बाद अगर बीते कुछ सालों पहले के रिकॉर्ड देखें तो उस समय की  मशहूर एक्ट्रेस निशा नूर की याद आ जाती है। जी हां वही निशा नूर, जिन्हें प्रोड्यूसर से काम के बदले एड्स जैसी गंभीर बीमारी मिली थी जिसकी वजह से निशा को दर्दनाक मौत मिली और उनकी लाश सड़क पर पड़ी मिली।

निशा दक्षिण भारतयी सिने इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर थीं। निशा की पॉपुलैरिटी का आलम कुछ इस कदर था कि  साउथ सुपर स्टार रजनीकांत और कमल हासन जैसे बड़े -बड़े अभिनेता भी उनके साथ काम करने की ख्वाइश रखते थे। कई फिल्मों में निशा इन सितारों के साथ भी दिखाई दीं। हालांकि कि निशा साउथ सिनेमा में जो मुकाम मिलना चाहिए था, वो  हासिल नहीं हो सका। अपने फिल्मी करियर के दौरान निशा नें कल्याण अगथिगल, ‘अय्यर द ग्रेट’, टिक टिक टिक , चुवाप्पू नाडा’, ‘मिमिक एक्शन 500 जैसी फिल्मों में काम किया।

निशा  की मौत की बात करें तो उन्हें साउथ के एक प्रोड्यूसर ने धोखे से वेश्यावतृि में धकेल दिया था निशा कैसे इस दल दल में फंस गईं उन्हें पता ही नही चला इसके बाद से ही निशा से इंडस्ट्री के सारे लोगों नें दूरी बना ली। निशा को समझ नहीं आ रहा था कि वो क्या करें। फिल्मी दुनिया छोड़ने के बाद से दिनों दिन निशा की हालत और भी ज्यादा बिगड़ती गई। आर्थिक तंगी के शिकार की वजह से निशा के पास रहने तक के लिए छत तक नही बाकी रही और ना ही इंडस्ट्री का कोई सदस्य उन्हें देखने आया।

साल 2007 में निशा नें मौत के आगे घुटने टेक दिए और नागोर की दरगाह के उनकी लाश पड़ी मिली जिस पर कीड़े पड़ चुके थे।

Show More

Related Articles

Back to top button