Hindi

पूनम पांडे ने प्लास्टिक बैन के बाद कंडोम पर उठाया ऐसा सवाल,  यूजर्स बोले- ‘थोड़ा पढ़ तो लेती पहले…’

पूनम पांडे हमेशा अपनी बोल्ड तस्वीरों और बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. पूनम पांडे लाइमलाइट लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. बोल्ड बयान देना हो या क्रिकेट मैच जीतने पर न्यूड होने की शर्त रखना, पूनम के फेवरेट पब्लिसिटी स्टंट में से एक हैं.

https://www.instagram.com/p/BkSGLash_DF/?hl=en&taken-by=ipoonampandey

एक बार फिर से पूनम पाण्डेय ने  ऐसा बयाँ दिया है जिससे फिर से वो  सुर्खियों में आ गयी है.  दरअसल हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने प्लास्टिक पर बैन लगा दिया है, जिसकी जितनी वाह वाही हो रही ही, उतनी ही इसकी आलोचना भी की जा रही है. खैर प्लास्टिक पर बैन होना चाहिए या नही ये तो एक अलग मुद्दा है.

https://www.instagram.com/p/BirqJhqBw9H/?hl=en&taken-by=ipoonampandey

मगर पूनम पाण्डेय ने जो कहा उसे सुन कर आप भी सन्न रह जायेंगे.

https://www.instagram.com/p/BfAcd5ehs9b/?hl=en&taken-by=ipoonampandey

https://twitter.com/iPoonampandey/status/1010590732053286913

पब्लिसिटी लूटने के लिए पूनम ने ट्वीट किया, ‘प्लास्टिक बैन हो गई है. जिसने-जिसने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है वो रास्ते पर ना घूमें.

https://twitter.com/108TripleS/status/1011202439943540736

इसके बाद पूनम ने एक और ट्वीट किया. इसमें उन्होंने लिखा, ‘मैं ये पूछना चाहती हूं कि क्या इसमें कंडोम भी शामिल है’

https://twitter.com/iPoonampandey/status/1011217784527876096

पूनम के ट्वीट करते ही यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, ‘रबर और प्लास्टिक में अंतर होता है तुम्हें नेकेड होने के बजाय थोड़ा पढ़ लेना चाहिए था’

https://twitter.com/iPoonampandey/status/1011217784527876096

वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘हां सिर्फ पतंजली के कंडोम चलेंगे’

https://twitter.com/aevpiou/status/1011218405200781312

एक यूजर ने कहा की प्लास्टिक और रबर में अंतर होता है

यूजर्स ने बहुत से ऐसे कमेंट किए जो आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे.

पूनम ये पहली बार नही कर रही है इससे पहले भी पूनम अपनी टॉपलेस और सेमी न्यूड तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में रह चुकी हैं, ये तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं

https://www.instagram.com/p/Bjmth5zhkBE/?hl=en&taken-by=ipoonampandey

पूनम पांडे किसी काम की उपलब्धि के लिए नहीं बल्कि अपने ऐसे ही अजीबोगरीब हरकतें, ट्विटर या इन्स्ताग्राम  पर डाले गए न्यूड  तस्वीरें की वजह से ही वो चर्चाओं में बने रहने के लिए जानी जाती हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button