Hindi

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद के परिवार को अक्षय कुमार ने दिए 15 लाख रुपये

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 CRPF जवान शहीद हुए थे. शहीदों की मदद के लिए कई बॉलीवुड स्टार्स आगे आए. अमिताभ बच्चन, आदित्य धर, अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ समेत कई एक्टर्स ने जवानों के परिजनों को आर्थिक मदद दी. खिलाड़ी कुमार ने एप ‘भारत के वीर’ के माध्यम से शहीदों के परिजनों को 5 करोड़ देने का वादा किया था.

हाल ही में पुलवामा हमले में शहीद जवान जीत राम गुर्जर की पत्नी सुंदरी देवी को अक्षय कुमार की तरफ से 15 लाख रुपए की आर्थिक मदद मिली. एक अखबार से बातचीत में शहीद के भाई विक्रम सिंह ने खिलाड़ी कुमार को मदद के लिए शुक्रिया कहा है. विक्रम सिंह ने इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनके भाई परिवार में इकलौते थे जो कमाते थे.


शहीद के भाई ने कहा- ”हम बहुत गरीब हैं. जीत राम इकलौते घर में कमाने वाले थे. एक्टर की तरफ से हमें उस वक्त मदद मिली है जब हमारे परिवार को इसकी काफी ज्यादा जरूरत थी. हमारे पास घर नहीं है. जीत के निधन के बाद परिवार में गरीबी वापस आ गई है.” बता दें शहीद जवान जीत राम की पत्नी और दो छोटी बेटियां हैं. जवान के माता-पिता बुजुर्ग हैं, जिनकी उम्र 80 के आसपास है.

 

New Delhi: Bollywood actor Akshay Kumar during an event, in New Delhi on Monday, May 28, 2018. (PTI Photo/Ravi Choudhary)(PTI5_28_2018_000159B)

आर्मी बैकग्राउंड पर फिल्में करने के लिए मशहूर अक्षय कुमार हमेशा से जवानों की मदद के लिए खड़े हुए हैं. तभी तो गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज तक को दिए इंटरव्यू में एक्टर की मदद की थी. उन्होंने कहा था, ”मैंने ‘भारत के वीर’ वेबसाइट 2016 में लॉन्च की थी. तब मुझे जानकारी मिली कि पैरामिलिट्री के शहीद जवानों के परिवार को मुश्किल से 50-52 लाख रुपए की मदद मिल पाती है.

Show More

Related Articles

Back to top button