Hindi

पानी में बैठी इस महिला की पूरी तस्वीर देखते ही आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे

कहते हैं दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास मां बनना होता दुनिया में एक बच्चे के लिए मां से ज्यादा सुरक्षा देने वाला और कोई इंसान नही होता बच्चे के लिए सबसे सुरक्षित जगह उसके मां का आंचल होता है मां बनना ईश्वर का दिया हुआ सबसे खूबसूरत तौफा होता है हालही में एक मां नें अपनी जिंदगी का यह सबसे अनोखा एहसास तस्वीरों के जरिए सबके साथ शेयर किया है जिसे देख कर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे लेकिन भावनात्मक तौर पर देखेंगें तो इन तस्वीरों से ज्यादा खूबसूरत और कोई दूसरी तस्वीर नही हो सकती।

इस तस्वीर में नज़र आ रही महिला का नाम लिसा मरे है इस तस्वीर को देखकर आपको यह समझ पाना मुश्किल लग रहा होगा की इसमें कोई खास बात नही है लेकिन आपको बता दें की इस तस्वीर में कैलिफोर्निया की महिला लिसा मरे हैं जो बाथटब में बैठी आईस्क्रीम खा रहीं हैं लिसा को फोटो में देखकर आपको समझ में आ रहा होगा की लिसा प्रेगनेंट हैं।

लेकिन जरा लिसा मरे की इस तस्वीर को देखिए इसमें लिसा बाथटब में अपने बच्चे को जन्म दे रहीं हैं आमतौर पर इस तस्वीर को देखकर आप अंदाज़ा लगा सकते हैं बच्चे को जन्म देने के दौरान महिला को कितने दर्द से गुज़रना पड़ रहा है।

जी हां एक बच्चे के जन्म के दौरान सैकड़ों हड्डियां टूटने जितना दर्द होता है।

यह तस्वीर भले ही कई लोगों को बकवास लगे लेकिन इसे भावनातमक दृष्टि से देखेंगें तो इस तस्वीर में छुपी खूबसूरती समझ आ जाएगी। बाथटब में इस महिला नें अपने बच्चे को जन्म देने के फौरन बाद जब गोद में उठाया तो अपने सारे दर्द भूल गई और भावुक हो कर रो पड़ी यही नही पास में बैठा महिला का पति भी इस एहसास को देख रो पड़ा। डिलेवरी के दौरान ली गई इस तस्वीर को देखना यकीनन एक अलग अनुभव है।

Show More

Related Articles

Back to top button