पाकिस्तान को 45 करोड़ की मदद पहुंचाने पर शाहरूख की टीम नें दी सफाई खबर को बताया अफवाह
बॉलीवुड एक्टर शाहरूख खान उस दौरान मुश्किल में पड़ गए जब उनपर पाकिस्तान के गैस पीड़ितों की मदद करने का आरोप लगा पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर ये खबर आग की तरह फैल गई की हालही में पाकिस्तान में गैस टैंकर की जो घटना हुई है शाहरूख नें उस एवज में पाकिस्तान की मदद करने के नाम पर पड़ोसी देश पाकिस्तान को 45 करोड़ रूपए दिए हैं ।
मीडिया में ये खबर आते ही सोशल मीडिया पर शाहरूख को इस बात के लिए लगातार ट्रोल किया जा रहा था हालही में इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शाहरूख की टीम नें इस खबर को सिरे से नकारते हुए इसे पूरी तरह से गलत और बेबुनियाद करार दिया है एस आरके की मीडिया टीम नें बताया की शाहरूख नें पाकिस्तान में हुए इस हादसे में किसी भी तरह की कोई आर्थिक मदद नही की है।
पाकिस्तान गैस टैंकर फटने और उसकी वजह से आग लगने से कई लोग मौत की नींद सो गए तो कई हादसे के शिकार जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे हैं ऐसे में इस हादसे में पीड़ित लोगों की मदद के लिए जब बॉलीवुड शहंशाह का नाम आया तो सोशल मीडिया पर बवाल मच गया ।
वैसे शाहरूख रील लाइफ में ही नही रियल लाइफ में भी दरियादिल और नेक इंसान हैं बहुत कम लोग जानते हैं की शाहरूख कितनी चैरिटी करते हैं 2004 में आए सुनामी के पीड़ितों के लिए शाहरूख आज भी प्रधानमंत्री राहत कोश में फंड देते हैं इतना ही नही 2012 में शाहरूख नें गावों के विकास और पर्यावरण का महत्व समझाने के लिए शाहरूख नें 12 गावों को गोद लिया है और उनके विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं ।
शाहरूख की कंपनी रेड चिली एंटरटेंमेंट नें भारत के ग्रामिण और पिछड़े इलाकों के विकास के लिए 25 करोड़ रूपए का फंड दिया था 2015 में चेन्नई में आई भंयकर बाढ़ में प्रभावित बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए शाहरूख सबसे पहले मदद के लिए आगे आए शाहरूख नें बाढ़ पीड़ितों के लिए 1 करोड़ रूपए डोनेट किए थे । बहरहाल शाहरूख इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जब हैरी मेट सेज़ल के प्रमोशन में लगे हुए हैं शाहरूख और अनुष्का की ये फिल्म अगले महीने 4 अगस्त को रिलीज़ हो रही है।