Hindi

पाकिस्तानी एक्ट्रेस नें सलमान खान को क्यों कहा छिछोरा ?

बॉलीवुड दबंग खान के साथ शायद ही कोई एक्ट्रेस होगी जो काम नहीं करना चाहेगी, सलमान खान नें बॉलीवुड में कई  एक्ट्रेस की जिंदगी को सवारा है और सलमान की बदौलत ही उन्हें बॉलीवुड में ब्रेक मिला ।

लेकिन हालही में जब पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर को सलमान की फिल्म दबंग 3 का ऑफर दिया गया तो सबा नें इस फिल्म में काम करने से साफ इंकार कर दिया । सबा नें कहा की सलमान बहुत छिछोरे किस्म के इंसान हैं और उन्हें कोरियोग्राफी के बारे में ना तो कोई जानकारी है ना ही उन्हें डांस करना आता है ।

इतना ही नही सबा नें सलमान को लेकर ये भी कहा की सलमान हमेशा ही अपना खुदका कोई भी डांस स्टेप बना लेते हैं और फिर किसी की कोई बात सुने बगैर वही डांस स्टेप करने लगते हैं ।

दरअसल सबा हालही में  गुड मार्निंग ज़िंदगी नामक पाकिस्तानी चैट शो का हिस्सा बनी थी जहां शो की होस्ट नें सबा से बॉलीवुड एक्टर्स की बुराई करने के लिए कहा जहां सबा नें सलमान खान समेत कई बॉलीवुड एक्टर्स की जी भर बुराई की और उनपर भद्दे कमेंट किए ।

सबा से जब इमरान हाशमी के साथ फिल्म करने को लेकर सवाल पूछा गया तो सबा नें कहा की वो इमरान हाशमी के साथ अगर कोई फिल्म करेंगी तो उन्हें मुंह का कैंसर हो जाएगा ।

यही नही सबा कमर से बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख के बारे में सवाल किया गया तो सबा नें बताया की पाकिस्तान में वो A क्लास की एक्ट्रेस हैं और इसी लिए वो  बॉलीवुड में भी केवल  A क्लास के एक्टर के साथ ही काम करेंगी ।

इतना ही नही सबा से बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के साथ शादी करने के बारे में पूछा गया तो सबा नें कहा की नहीं रणबीर का अफेयर दीपिका के साथ था और अभी भी वो दीपिका के पीछे ही पड़े रहते हैं इसी लिए वो रणबीर कपूर के साथ शादी नही करेंगी ।

बहरहाल सबा नें बॉलीवुड सुलतान सलमान खान के बारे में जो भद्दा कमेंट किया उसके बाद से ही वो मीडिया में लगातार चर्चा का विषय बनी हुई हैं ।

आईना ,मैंटो, लाहौर से आ गए जैसी फिल्में कर चुंकी 32 साल की इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस के इस कमेंट का जवाब सलमान क्या देते हैं फिलहाल यह कह पाना मुश्किल है ।

Show More

Related Articles

Back to top button