पहले ही दिन 2.50 करोड़ के पार पहुंची कंगना रनौत की फिल्म सिमरन
हंसल मेहता के निरदेशन बनी कंगना रनौत की फिल्म सिमरन आखिरकार कल पर्दे पर रिलीज़ हुई। इसी साल कंगना रनौत, सैफ अली खान और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म रंगून भी रिलीज़ हुई लेकिन रंगून बूरी तरह फ्लॉप रही। हालाकि फिल्म में कंगना की एक्टिंग की लोगों नें जमकर तारिफ भी की थी और जूलिया का किरदार भी उन्होनें बखूबी निभाया था। लेकिन सिमरन को लेकर लोगों को काफी उम्मीदें थीं माना जा रहा था की क्वीन मूवी के बाद सिमरन कंगना के।करियर की एक और सुपर हिट फिल्म साबित होगी।लेकिन सिमरन क्वीन जितनी दमदार होती नही दिखी हालाकि इस बात में कोई शक नही है की सिमरन में भी कंगना की एक्टिंग की जितनी तारिफ की जाए उतनी कम है और यही वजह है की कमजोर कहानी के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन कंगना की फिल्म सिमरन नें 2.50 करोड़ का कारोबार किया।
जॉर्जिया की गुजराती गर्ल प्रफुल्ल पटेल का किरदार निभा रहीं कंगना फिल्म में 30 साल की एक तलाक शुदा महिला का किरदार निभा रही हैं जो अपने खर्चे चलाने के लिए और अपना पेट पालने के लिए हाउस किपिंग का काम करती है प्रफुल्ल के पिता भी हैं लेकिन प्रफुल्ल उनके लिए बस एक बोझ तरह हैं और इसी लिए प्रफुल्ल अपने पिता से कोई उम्मीद नही करती एक दिन अचानक से प्रफुल्ल अपनी कज़िन की शादी की खबर सुनती हैं और शादी से पहले उससे मिलकर उसके साथ कुछ वक्त बिताने के बारे में प्लैन बनाती हैं। प्रफुल्ल अपनी कज़िन के साथ फुल ऑन एंजॉय करती है और इसी दौरान वो जुआं भी खेलती हैं जहां कुछ ही समय में वो खेल जीत जाती हैं और ढेर सारे पैसे कमा लेती हैं। प्रफुल्ल इतने सारे पैसे देखती हैं तो सोच में पड़ जाती हैं और फिर वो ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में चोर बन जाती हैं। बस यही फिल्म की कहानी है फिल्म कुछ इमोशनल सीन हैं तो कुछ ड्रामा है तो ढेर सारी कॉमेडी भी है। अंदाज़ा लगाया जा रहा है की हंसल मेहता की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छा स्कोर कर सकती है।