पहले दिन पैडमैन की धीमी शुरूआत बॉक्स ऑफिस पर कमाए 10.26 करोड़
अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन इसी शुक्रवार 9 फरवरी को रिलीज़ हुई रिलीज़ के पहले ही दिन फिल्म नें बॉक्स ऑफिस पर 10.26 करोड़ के साथ ओपनिंग की ट्रेड ऐनालिस्ट नें अंदाज़ा लगाया था की फिल्म को जिस हिसाब 3350 स्क्रीन्स मिली हैं और फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छी रेटिंग्स मिली है उसके बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कम से कम 12 से 14 करोड़ पहले दिन कमाएगी।
ज्ञात हो की अक्षय कुमार , राधिका आप्टे और सोनम कपूर स्टारर पैडमैन ट्वींकल खन्ना के प्रोडक्शन में बनने वाली पहली फिल्म है । फिल्म बायोपिक है और एक गंभीर विषय को बड़े ही रोचक अंदाज़ में इसे फिल्मी पर्दे पर फिल्माए जाने की कोशिश की गई है। अक्षय कुमार की पैडमैन का निर्देशन पा, चीनी कम जैसी फिल्मों के निर्देशक आर बलकी नें किया है। फिल्म को ट्वींकल खन्ना नें प्रोड्यूस किया है जिसका मेकिंग बजट 70 करोड़ है।
पैडमैन को सुपर हिट फिल्म की कैटेगरी में शामिल होने के लिए केवल 80 करोड़ की कमाई करनी होगी फिल्म का पहला वीकेंड शुरू हो चुका है इसे एक धीमी शुरूआत भले ही मान सकते हैं। लेकिन फिल्म जल्द ही बहुत अच्छी कमाई करेगी। इसकी एक सबसे खास वजह है की भले ही फिल्म का बजट 70 करोड़ और फिल्म खासकर ग्रामिण पृष्ट भूमि और ग्रामीण इलाकों में महिलाओं के हर महीने होने वाली समस्या को दर्शाती है। लेकिन इसमें अक्षय कुमार जैसे बड़े स्टार का होना और अक्षय कुमार को एक नए अवतार में देखना काफी दिलचस्प है साथ ही इसे फिल्म की यूएसपी भी कहा जा सकता है।
अगर अक्की की फिल्म पैडमैन 100 करोड़ का कारोबार करती है तो यह अक्की 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली 9वीं फिल्म होगी। आपको बता दें की इससे पहले अकक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा,रूस्तम,हाउस फुल 3, हाउस फुल 2, जॉली एलएलबी जैसी फिल्में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हैं। तो आपको क्या लगता है फिल्म कितनी कमाई करेगी।