Hindi

पर्दे के पीछे छुपी कहानियों के बीच देखें बॉलीवुड स्टार्स की अनदेखी तस्वीरें

बॉलीवुड की लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती जा रही है बॉलीवुड का क्रेज़ लोगों में जितना पहले था उतना ही अब भी है बॉलीवुड सितारों से जुड़ी हर खबर को प्रसंशक बड़ी ही बेसब्री के साथ पढ़ते हैं इतना ही नही बॉलीवुड के हर सिरे से जुड़े छुए अनछुए पहलु को दर्शक ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं यही वजह है कि आए दिन अपने चहीते अभिनेता अभिनेत्रियों से जुड़ी खबरों को सभी बड़े ही रोमांच के साथ पढ़ते हैं इसी कड़ी में हम आपके लिए लेकर आए हैं फिल्मी सितारों की पुरानी एल्बम से जुड़ी कुछ अनदेखी तस्वीरें।

 दबंग खान के साथ बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित

पत्नी ट्विंकल के साथ  बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय की ये रोमांटिक तस्वीर

 

मां बबीता कपूर के साथ करिश्मा और करीना

बॉलीवुड के महानायक और बादशाह एक साथ

अपनी नन्हीं प्रिंसेस के साथ अनिल कपूर

ऐसी जोड़ी इससे पहले कभी नही देखी होगी
  नन्हीं आलिया भट्ट की इस क्यूट तस्वीर को इससे पहले कभी नही देखा होगा

कपूर फ़ैमली के नन्हें स्टार किड्स आज हैं सुपर स्टार

बॉलीवुड सितारों के की सीक्रेट पार्टी

 मेकअप टीम के साथ रवीना टंडन की मस्ती

जोश’ की शूटिंग के  दौरान बच्चों के साथ समय बितातीं ऐश्वर्या

विक्रांत छिब्बर के साथ बॉलीवुड किंग खान

 सलमान,माधुरी और संजय एक साथ साजन की शूटिंग के दौरान

  कातिलाना निगाहों से घायल करतीं अमृता सिंह

पापा के साथ क्रिकेट खेलते सलमान खान

श्रीदेवी का ये हॉट अवतार आपने इससे पहले कभी नही देखा होगा

90s के दौरान लंदन के एक शो में गोविंदा और फ़राह खान एक साथ आए थे नज़र

अपने चहीते सितारों की ये तस्वीरें आपने शायद ही इससे पहले देखीं होंगी। आपको ये पुरानी तस्वीरें देखने में भले ही कुछ नयापन ना लगें लेकिन इन सितारों को अपनी इन तस्वीरों को देखकर यकीनन हंसी जरूर आती होगी साथ ही कई सारी यादें ताज़ा हो जाती होंगी।

 

Show More

Related Articles

Back to top button