Hindi

परमाणु रिलीज को है तैयार, मगर क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट हुआ बाहर !

जॉन अब्राहम की  फिल्म ‘परमाणु : द स्टोरी ऑफ पोखरण’ का ट्रेलर रिलीज हो चूका है, जिसे सभी पसंद कर रहे हैं, मगर  फिल्म को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था. ये विवाद इतना बढ़ गया था कि मामला बॉम्बे हाईकोर्ट तक पहुंच गया था जहाँ फैसला बॉम्बे हाईकोर्ट ने  फैसला जॉन अब्राहम  की कंपनी जे के एंटरटेनमेंट के हक में दिया. जिसके बाद अब इस फिल्म से निर्माता कंपनी क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट बाहर हो चुकी है.  वहीं  जॉन इस फिल्म को जी स्टूडियोज एंड पूजा एंटरटेनमेंट एंड फिल्म्स के साथ मिलकर 25 मई को रिलीज करने वाले हैं  |

 

क्या था मामला

मामला तब बढ़ा जब फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट की तरफ से  बाकी  भुगतान में देरी के साथ ही फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम भी देरी से किया गया. जिसके वजह से ये फिल्म पहले 25 दिसम्बर 2017 को रिलीज़ होने वाली थी मगर फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन पूरा न होने के कारण फिल्म की रिलीज टल गयी. तब से  इस  फिल्म की रिलीज़  डेट 6 बार टल चुकी है  इसके बाद जॉन अब्राहम ने फिल्म से क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट को बाहर कर दिया  इसके बाद क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट के हेड प्रेरणा अरोड़ा ने कहा की जॉन अब्राहम ने गैर कानूनी ढंग से उन्हें बाहर किया है और  इस मामले को कोर्ट ले गयी  |

 

बॉम्बे हाईकोर्ट का फैसला

मगर बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैसला जॉन अब्राहम के हक में दिया  बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले के बाद अब ये फिल्म रिलीज को तैयार है |

बॉम्बे हाईकोर्ट  के जज शाहरुख कथवाला  ने इस फिल्म से प्रेरणा अरोड़ा और अर्जुन एन कपूर को बाहर निकाल दिया. क्योंकि उन्होंने अदालत को गलत तरीके से सभी चीजे प्रस्तुत की जिसके वजह से वे दोषी पाए गए. गौरतलब है कि उन्होंने जॉन अब्राहम जो की इस फिल्म के भी हैं उनके साथ सभी मतभेदों का निपटारा करने की बात झूठ कही थी. वहीं कोर्ट के आदेश के मुताबिक, प्रेरणा उनकी माँ, अर्जुन 22 मई तक देश छोड़ कर बाहर नहीं जा सकते. इन तीनों आरोपियों पर कोर्ट अपना फैसला 22 मई के दिन सुनाएगी |

 

फिल्म की और भी मुश्किलें

लेकिन फिल्म की मुश्किलें खत्म यहीं खत्म नही होती है, गोथिक इंटरटेनमेंट नाम की एक कंपनी है जिसका दावा है कि उसने प्रेरणा को 12.5 करोड़ रूपये कई फिल्में प्रोड्यूस करने के लिए दिए थे जिनमें से एक परमाणु थी । इस नोटिस की एक कॉपी जॉन अब्राहम और वाशु भागनानी को भेजी गई है। वाशु भागनानी जॉन अब्राहम के साथ मिलकर परमाणु प्रोड्यूस कर रहे थे लेकिन किसी को इस 12 करोड़  डील के बारे में  क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट ने बताया नही.

वहीं फिल्म की बात करें तो जॉन अब्राहम और डायना पेंटी स्टार्टर  ‘परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण’ 1997 में परमाणु परीक्षण की सच्ची घटना पर आधारित है |

खैर तमाम विवाद के बाद फिल्म  तो रिलीज को तैयार है, मगर  क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट की मुसीबततें अभी खत्म नही हुई है. अब सब की नजरें 22 मई को बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले पर टिकी हुई है कि कोर्ट क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट  के फाउंडर प्रेरणा अरोड़ा, और अर्जुन एन. कपूर को क्या सजा देती है |

 

Related Articles

Back to top button