Hindi

पति के दूसरी महिला के साथ संबंध की बात पता चलने पर पत्नी नें काट दिया पति का प्राइवेट पार्ट

आज कल शादीशुदा मर्दों के एक्स्ट्रा मैरेटियल अफेयर की खबरें आना और इससे दुखी होकर पत्नी का सुसाइड कर लेना या तलाक ले लेना भले ही आम बात हो चुकी हो इतना ही नहीं आपने पिछले कुछ सालों में भारत में बढ़ते बलात्कार की घटनाओं पर अंकुश लगाने और ऐसे दरिंदो को सजा दिलाने के लिए और सबक सिखाने के लिए  रेपिस्ट का प्राइवेट पार्ट काट देने की बातें तो कई दफा सामने आईं हैं।

लेकिन आपने इससे पहले ऐसी खबर नही सुनी होगी जी हां ये कोई अफवाह नही बलकी रोंगड़े खड़े कर देने वाली कड़वी हकीकत है। हालही में पंजाब के जलंधर में रहने वाले एक व्यक्ति की पत्नी को जैसे ही उसके पति के एक्स्ट्रा मैरेटियल अफेयर के बारे में पता चला तो पत्नी नें रात को सोते हुए पति के सिर पर पहले तो लोहे की रॉड से हमला किया फिर जब पति बेहोश हो गया तो धारदार हत्यार से उसका प्राइवेट पार्ट काटा और टॉयलेट में जाकर फ्लश कर दिया।

अपने बेटे को लहुलुहान देख उसका पिता और कुछ परिवार जन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे और उसका इलाज करवाया। आरोपी महिला का नाम सुखवंत कौर बताया जा रहा है।

सुखवंत कौर के पति का नाम आजाद सिंह बताया जा रहा है। जलंधर के असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर नें इस पूरे मामले की सफाई देते हुए बताया कि सुखवंत कौर नें पहले अपने पति को लोहे के सरिए से मारा फिर उसके बेहोश हो जाने पर  उसके प्राइवेट पार्ट को काटा और फ्लश में बहा दिया आजाद सिंह दो बच्चों का पिता है। पुलिस नें आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है। टीवी सीरियल्स और फिल्मों में बेशक आपने ऐसे सीन कई बार देखें होंगे लेकिन हकीकत में इस तरह का मामला सामने आने के बाद लोग हैरान हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button