Hindi

नागिन 3 पर करिश्मा तन्ना नें तोड़ी चुप्पी कहा जल्द नज़र आउंगी

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना नें हालही में नागिन 3 के सीज़न को लेकर आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा मेरे फैंस जिस तरह से मुझे स्क्रीन पर देखने का इंतज़ार कर रहे हैं। उसे देख मैं अपने फैंस से कहना चाहूंगी की फैंस थोड़ा इंतज़ार करें मैं जल्द उनसे मिलने आउंगी।

करिश्मा तन्ना जल्द बॉलीवुड में नज़र आने वाली हैं संजय दत्त पर बन रही बायोपिक में करिश्मा बतौर एक्ट्रेस नज़र आएंगी इसके अलावा करिश्मा तन्ना नें हालही में कलर्स के मच अवेटेड सीरियल नागिन 3 में अपनी एंट्री को लेकर भी बात की। करिश्मा नें बताया की नागिन 3 में अपने रोल के बारे में फिलहाल मै कुछ नही बता सकती। लेकिन हां अपने फैंस को इस बात का यकीन जरूर दिला सकती हूं की फैंस मुझे जल्दी ही टीवी स्क्रीन पर भी देखेंगें।

https://www.instagram.com/p/BfLPj66FHNX/?hl=en&taken-by=karishmaktanna

करिश्मा तन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने फैंस के साथ अपनी रोजाना की एकटीविटीज़ शेयर करती रहती हैं इतना ही नही करिश्मा की फैन फोलोविंग भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा है।

https://www.instagram.com/p/Beux00FlLnH/?hl=en&taken-by=karishmaktanna

आपको याद होगा 34 साल की करिश्मा तन्ना नें अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत स्टार प्लस के शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी के साथ की थी। करिश्मा नें अपने एक्टिंग करियर के दौरान कई सुपर हिट टीवी सीरियल्स में काम किया।

https://www.instagram.com/p/Bc2cjOZlxye/?hl=en&taken-by=karishmaktanna

करिश्मा दोस्ती फ्रेंड्स फॉरएवर, ग्रैंड मस्ती जैसी कई फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं। करिश्मा बिग बॉस, नच बलिए जैसे कई रियलिटी शोज़ में भी नज़र आ चुकी हैं।

https://www.instagram.com/p/BaYk8r1lzGN/?hl=en&taken-by=karishmaktanna

करिश्मा बॉलीवुड एक्टर उपेन पटेल के साथ बिग बॉस के घर में सगाई करते भी दिखाई दी थीं और करिश्मा उपेन दोनों नें बिग बॉस के घर में रोमांस का तड़का भी लगाया था। करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल की जोड़ी नच बलिए में भी दिखाई दी दोनों के बीच काफ समय तक अफेयर रहा लेकिन आखिर कार काफी समय बात छोटे पर्दे का ये जोड़ा एक दूसरे से अलग हो गया था बरहाल करिश्मा के फैंस के लिए खुशी की बात यह है की करिश्मा जल्द नागिन 3 में नज़र आ चुकी हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button