नही रहे “लगे रहो मुन्ना भाई” के एक्टर हेमू अधिकारी
सिनेमा प्रेमियों के लिए एक दुखद खबर है, वरिष्ठ एक्टर डॉ. हेमू अधिकारी का सोमवार को निधन हो गया है, डॉ. अधिकारी 81 साल के थे जो मराठी रंगभूमी में जाने-माने नाम थे उन्होंने कई सुपरहिट बॉलीवुड फिल्मों में भी अपने अभिनय से छाप छोड़ी, उनकी सबसे बड़ी फिल्म थी राज कुमार हिरानी की “लगे रहो मुन्ना भाई” इस फिल्म में डॉ. अधिकारी ने रिटायर्ड टीचर का रोल किया था, डॉ. हेमू अधिकारी ने 45 नाटक व मराठी और हिंदी के सात टीवी सीरियल में अभिनय किया।
इसके अलावा डॉ. अधिकारी बॉलीवुड के मशहूर एक्टर नाना पाटेकर के साथ भी बड़े पर्दे पर नजर आ चुके हैं। साल 1998 में आई फिल्म ‘वजूद’ में नाना पाटेकर और डॉ. अधिकारी साथ नजर आए थे।
डॉ. अधिकारी 2009 में आई फिल्म ‘डिटेक्टिव नानी’ में किरदार निभाया था।
हेमू अधिकारी की मौत की वजह का अभी पता नहीं चल सका है मगर उम्र दराज होने की वजह से वो काफी लम्बे समय से बीमार थे,
आपको बता दे की एक्टर के अलावा डॉ अधिकारी साइंटिस्ट्स रह चुके थे, इसलिए उनके नाम के आगे डॉक्टर लगया जाता है, इसके अलावा उन्होंने थियटर के ऊपर एक मराठी में एक किताब भी लिखी थी जिसका नाम नाट्य विज्ञानं समोजन. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे |