Hindi

नही रहीं इश्कजादे में परिणीति चोपड़ा की मां का किरदार निभाने वाली ये वेटरन एक्ट्रेस

अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म इश्कजादे में परिणीति चोपड़ा की मां का किरदार निभा चुकीं  सीनियर एक्ट्रेस चारू रोहतगी का आज सोमवार 15 जनवरी को निधन हो गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट्स के मुताबिक 15 जनवरी की सुबह उन्हें अचानक कार्डियक अरेस्ट आया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणिती चोपड़ा नें अपनी ऑन स्क्रीन मां को सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी। परिणीति नें अपने भावुक शब्दों में इस वेटरन एक्ट्रेस को भावपूर्णं श्रद्धांजलि देते हुए कहा आपने इश्कजादे में एक अच्छी मां का रोल अदा किया आपके साथ काम करना एक सुखद अनुभव रहा इतना ही नही अपने ट्वीट में परीणित नें आगे लिखा आपके परिवार को इस दुख की घड़ी में ताकत मिले। आपको बता दें की चारू इश्कजादे के अलावा 15 पार्क एवेन्यू’, ‘सेकंड मैरिज डॉट कॉम’ और ‘1920 लंदन’ जैसी फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं।

वेटेरन एक्ट्रेस चारू को कार्डियक अरेस्ट आने की वजह काम का बढ़ता दबाव  माना जा रहा है।खबरों कि मानें तो चारू को तड़के तीन बजे तक काम करना पड़ रहा था , जिसकी वजह से वो काफी लंबे समय तक तनाव में रहीं। चारू का अंतिम संस्कार आज ही कर दिया जाएगा। हालांकि अभी समय निर्धारित नहीं किया गया है। वेटरन एक्ट्रेस चारू बचपन से ही अभिनय में अपना करियर बनाना चाहती थीं ।

लेकिन पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते चारू अपने इस सपने को पूरा नही कर सकीं चारू नें हालाकि उनकी बेटियों की शादी के बाद उनकी दोनों बेटियों नें चारू को मुंबई जाकर उनके अभिनय के सपने को पूरा करने के लिए उन्हें प्रेरित किया। कुछ समय  पहले एक इंटरव्यू के दौरान चारू नें अपने एक्टिंग जर्नी के बारे में बात करते हुए अपनी जिंदगी में आने वाले उतार चढ़ाव के बारे में बताया था चारू नें  अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत सोनी टीवी के शो लेडीज़ स्पेशल के साथ की थी।

Show More

Related Articles

Back to top button