HindiNews

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप.

नवाजुददीन सिद्दकी के भाई अयाजुद्दीन सिद्दीकी  पर आरोप है की उन्होंने हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाया है. इस वजह से उन पर पुलिस ने fir दर्ज कर लिया है जल्दी ही गिरफ्तारी हो सकती है.

दरअसल अयाजुद्दीन सिद्दीकी  ने फेसबुक पर एक आपतिजनक तस्वीर डाली है, जिसमें भगवान शिव के बारे  आपतिजनक बाते कही गयी थी,

मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना पुलिस थाने में अयाजुद्दीन के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 दंगा भड़काने की मंशा से किसी का अपमान करना और आईटी ऐक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है, गौर करने वाली बात यह है कि अयाजुद्दीन सिद्दीकी ने सवाल उठाते हुए फेसबुक पर ऐसे पोस्ट शेयर नहीं करने की नसीहत दी थी.

अयाजुद्दीन से जब पुलिस कार्रवाई को लेकर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने कहा, ‘एक शख्स ने भगवान शिव की अपमानजनक तस्वीर पोस्ट की थी, मैंने इस पर विरोध जताते हुए लिखा कि आपको इस तरह की पोस्ट शेयर नहीं करनी चाहिए जिससे किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है, इसके बावजूद मेरे खिलाफ केस दर्ज हो गया,आरोपों की जांच होनी चाहिए’

इस मामले में मुजफ्फरनगर के सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसएसपी) अजय सहदेव का कहना है, ‘इस संबंध में एक जांच की जा रही है. पुलिस की तफ्तीश पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी’ बता दें कि ऐक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना गाँव के रहने वाले हैं

Related Articles

Back to top button