Hindi

बॉलीवुड के इन सितारों नें कभी प्यार के लिए बदला अपना नाम और धर्म जानें

बॉलीवुड में कई फिल्मी सितारों नें अपना असली नाम बदल कर बॉलीवुड में अपनी एक खास पहचान बनाई अक्षय कुमार हों या गोविंदा, या फिर दिलीप कुमार ऐसे कई सितारे इस फिल्मी दुनिया में अपने बदले नाम और सरनेम के साथ आपको मिल जाएंगे लेकिन इस फिल्मी दुनिया में ऐसे भी कई सितारे हैं जिन्होनें अपने प्यार के लिए अपना नाम ही नही अपना धर्म भी हंसते -हंसते बदल दिया ।

1 – नरगिस दत्त

1957  में रिलीज़ हुई हिंदी फिल्म मदर इंडिया में सुनिल दत्त की मां किरदार निभाने वाली फिल्म अभिनेत्री नरगिस दत्त एक मुस्लिम परिवार में पैदा हुईं पली बड़ीं बहुत कम लोग जानते हैं की नरगिस का असली नाम फातिमा रशिद था फातिमा रशिद को सुनील दत्त से फिल्म मदर इंडिया की शूटिंग के दौरान ही प्यार हो गया सुनील दत्त और फातिमा रशिद नें अपने प्यार को शादी की मंज़िल देने का फैसला किया । इस फिल्म के रिलीज़ होने के एक साल बाद ही साल 1958 में नरगिस और सुनील नें शादी कर ली नरगिस ने अपना नाम निर्मला दत्त रख लिया ।

2- शर्मिला टैगोर –

80 के दसक की मशहूर बंगाली बाला शर्मिला टैगोर एक बंगाली परिवार में जन्मीं कई बंगाली फिल्में करने के बाद शर्मिला नें हिंदी फिल्मों की ओर रूख किया और हिंदी सिनेमा में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई 1969 में शर्मिला नें मशहूर क्रिकेटर और भोपाल के नवाब मंसूर अली खान पटौदी से शादी कर ली शादी के साथ ही शर्मिला नें अपना नाम बदलकर आएशा सुल्ताना खान ऱखा हालाकि बहुत कम लोग हैं जो शर्मिला का ये नाम जानते हैं ।

3- हेमा मालिनी –

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के प्यार के चर्चे आज भी बॉलीवुड गलियारों में गूंजते हैं हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की पहली मुलाकात फिल्म शराफत के सेट पर हुई जितेंद्र और संजीव कुमार की तरह ही धर्मेंद्र की नज़रें भी जैसे ही इस सपनों की सुंदरी पर पड़ीं तो धर्मेंद्र हेमा को अपना दिल दे बैठे हेमा मालिनी नें पहले धर्मेंद्र के प्रपोज़ल को ठुकरा दिया क्योंकि धर्मेंद्र शादी शुदा थे और 2 बेटों के पिता थे लेकिन बाद में धर्मेंद्र के प्यार के आगे हेमा भी अपना दिल हार बैठीं और दोनों नें शादी करने का फैसला लिया धर्मेंद्र और हेमा मालिनी दोनों नें अपने परिवारों के खिलाफ जाकर शादी करने का फैसला तो ले लिया लेकिन दोनों के सामने धर्मेंद्र की पहली शादी की मुश्किल खड़ी थी जिसका हल दोनों नें निकाल लिया और इस्लाम धर्म अपना कर दोनों नें शादी कर ली धर्मेंद्र का नाम दिलावर खान और हेमा का आएशा बी ऱखा गया । दोनों आज भी बॉलीवुड के सबसे सफल कपल में से एक माने जाते हैं ।

4-अमृता सिंह –

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता सिंह और  फिल्म अभिनेता सैफ अली खान का हाल भी कुछ ऐसा ही था साल 1983 में फिल्म बेताब के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अमृता को अपने से 13 साल छोटे सैफ अली खान से प्यार हो गया अमृता उस दौर की सबसे फेमस सिने अभिनेत्रियों में से एक थीं सैफ अली खान बॉलीवुड में अपना करियर बनाने की तैयारी कर रहे थे उन्होनें जब अमृता को फिल्मों में देखा तभी उनसे प्यार कर बैठे और उनके सामने शादी का प्रपोज़ल रखा जिसे अमृता नें भी स्वीकार कर लिया सिख धर्म की अमृता नें सैफ के लिए मुस्लिम धर्म अपना लिया और मुस्लिम रीति रिवाज़ के साथ शादी की लेकिन शादी के बाद भी सैफ के मां बाप को सैफ और अमृता का रिश्ता मंजूर नही था वो अमृता को किसी कीमत पर अपनी बहु नही बनाना चाहते थे लेकिन सैफ नें अपने परिवार के खिलाफ जाकर अमृता से शादी की हालाकि साल 2004 में दोनों का तलाक हो गया ।

5-सुज़ैन रोशन

रितिक रोशन औऱ सुज़ैन खान बॉलीवुड के सबसे खूबूसरत शादी शुदा कपल माने जाते थे दोनों नें काफी लंबे  समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद साल 2000 में शादी कर ली एक दिलचस्प बात और बता दें यहां पर की रितिक नें इसी साल बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखा था फिल्म थी कहो ना प्यार है रितिक औऱ अमिषा की इस पहली ही फिल्म नें बॉक्स पर धूम मचा दी लाखों लड़कियां रितिक को अपना दिल दे बैंठी थीं लेकिन फिल्म के रिलीज़ के कुछ समय बाद ही रितिक नें स्लाम धर्म की सुज़ैन से शादी कर एक ही झटके में सबका दिल तोड़ दिया कुछ समय तक सुज़ैन नें अपना नाम सुज़ैन खान से सुज़ैन रोशन लिखा लेकिन बाद में फिर से उन्होनें अपना पहला सरनेम अपना लिया साल 2014 में रितिक और सुज़ैन दोनों नें तलाक ले लिया ।

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button