Hindi

नच बलिए का खिताब जीतने के बाद भावुक हुईं दिव्यांका फैंस के लिए लिखा इमोशनल खत पढ़ें

नच बलिए सीज़न 8 का खिताब जीतने वाली टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी नें कुछ समय पहले ही अपनी जीत का जश्न का कुछ अलग अंदाज़ में मनाते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बिदाई का वीडियो पोस्ट किया था  भोपाल एयरपोर्ट पर हुई अपनी बिदाई में दिव्यांका और विवेक दोनों हंस रहे थे इस फनी वीडियो के बाद दिव्यांका नें नच बलिए की ट्राफी जीतने का पूरा क्रेडिट अपने फैंस को देते हुए उनके लिए एक बेहद ही इमोशनल खत लिखा है ।

गौरतलब है की दिव्यांका विवेक नें कई पॉपुलर जोड़ियों को पीछे छोड़ते हुए नच बलिए के ग्रैंड फिनाले में सानाया ईरानी मोहित सेहगल, अभिगेल सनम जैसी जीत की दावेदारा प्रतिभागियों को भी गहरी मात दी और नच बलिए 8 के विनर बन गए कुछ समय पहले ही दिव्यांका ने कहा था की उन्होनें मन्नत मांगी है की अगर वो ये खिताब जीत जाते हैं तो सबसे पहले भगवान शिव के मंदिर में मत्था टेकने जाएंगे ।

आपको याद होगा की एक एंटरटेंमेंट पोर्टल के साथ इंटरव्यू के दौरान दिव्यांका नें ये भी कहा था अगर वो नच बलिए का ये शो नही जीत पाईं तो फिर कभी किसी दूसरे रियलिटी शो का हिस्सा नही बनेंगी।

https://www.instagram.com/p/BV4vVLdAmxl/?taken-by=divyankatripathidahiya

दिव्यांका और विवेक की जोड़ी टीवी की दुनिया के सबसे खूबसूरत और परफेक्ट कपल्स में से एक मानी जाती है दिव्यांका त्रिपाठी ये हैं मोहब्बतें की डॉक्टर इशिता के किरदार से घर-घर में लोगों की चहेती बन गईं काफी लंबे समय से चल रहे इस शो में उनके किरदार की वजह से दिव्यांका की फैन फोलोविंग सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा है और इन दिनों दिव्यांका छोटे पर्दे की सबसे ज्यादा चहेती और लोकप्रिय एक्ट्रेस हैं ।

दिव्यांका नें अपने फैंस को लिखे गए इस खत में उनका शुक्रिया अदा करते हुए लिखा है की पिछले तीन दिनो से मुझे समझ नही आ रहा था की मै अपने इन्सटा पोस्ट पर क्या पोस्ट करूं मै एक पोस्ट में कैसे सारी बातें कहूं पिछले चार महीनों में नच बलिए के दौरान कई बार अलग-अलग टास्क पर काम करना , गिरना तकलीफ चोट लगना , मेहनत करना फिर गिरकर संभलना और अपना बेस्ट देने की कोशिश करना ये सारे अनुभव बेहद खास रहें दिव्यांका नें फैंस को अपनी इस जीत का क्रेडिट देते हुए कहा की उनकी मेहनत से ज्यादा उनके फैंस के सपोर्ट ,प्यार और उनकी वोटिंग की वजह से उन्हें ये खिताब मिला है।

Show More

Related Articles

Back to top button