धार्मिक स्थल अमरनाथ वाले बयान को लेकर मुश्किल में पड़ीं दिया मिर्ज़ा सोशल साइट पर लोगों नें किया ट्रोल
बॉलीवुड अभिनेत्री दिया मिर्ज़ा भले ही बॉलीवुड में कुछ खास कमाल नही दिखा पाईं और काफी लंबे समय से फिल्मीं पर्दे से दूर हैं लेकिन दिया किसी ना किसी वजह से मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं दिया नें हालही में हिंदुओं के पवित्र तिर्थ स्थल अमरनाथ पर एक ऐसा बयान दे दिया जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा और अपने बयान की वजह से दिया को लगातार सोशल साइट पर ट्रोल किया जा रहा है।
आपको बता दें की बीते सोमवार 10 जुलाई को अमरनाथ यात्रा पा जा रहे तीर्थ यात्रियों से भरी बस पर आतंकी हमला किया गया जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई और 32 से भी ज्यादा लोग घायल हो गए इस हमले का हर बॉलीवुड कलाकारों नें विरोध किया और सोशल मीडिया पर इसके खिलाफ अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की वहीं हमले में पीड़ितों के लिए दुख और संवेदना भी व्यक्त की इसी मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री दिया मिर्ज़ा नें भी एक ट्वीट किया लेकिन दिया को अंदाज़ा भी नही था की उनका ये ट्वीट उन पर ही इतना भारी पड़ेगा ।
https://twitter.com/deespeak/status/884659904400678912
दरअसल दिया नें अपने ट्वीट में लिखा की अमरनाथ की खोज एक मुस्लिम चरवाहे ने की थी जिसका नाम बूटा मलिक था बूटा नें ये खोज 1850 में की थी अमरनाथ साझा समुदाय का प्रतिक है । बस फिर क्या था दिया के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस भड़क गए और फिर लोगों नें सोशल मीडिया पर ट्वीट पर ट्वीट कर जी भर कर भड़ास निकाली ।
Great , damage control. But won't condemned terrorist attack by muslims on Hindu pilgrimage ?
— Rajni Patil (@indian_patil) July 11, 2017
Dia mirza mother was a Hindu n had Muslim father .
This is how islam turns Future hindu kids into Islam followers .— Name cannot be blank (@DoctorDeshmukh) July 11, 2017
दिया के इस बयान का लोग सोशल मीडिया पर भारी मात्रा में विरोध कर रहे हैं ।
कई लोगों नें दिया की निजी ज़िंदगी का मज़ाक उड़ाया तो कई उनके नाकामयाब फिल्मी करियर को लेकर ट्वीटर पर मज़ाक उड़ा रहे हैं।
तो वहीं कई लोगों नें कश्मीरी पंडितों पर हुए हमले और अत्याचार का मुद्दा उठाया एक यूजर ने अपने ट्वीट के जरिए दिया से सवाल करते हुए कहा, ‘आप कश्मीर से निकाले गए कश्मीरी पंडितों के बारे में कुछ नही लिखेंगी . की उनके मंदिरों को किसने तबाह किया.’
बहरहाल दिया नें इस मामले में मीडिया के सामने कोई बात नही की है ना ही कोई बयान दिया है।