अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ के ट्रेलर का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ, फिल्म का ट्रेलर कुछ समय पहले ही रिलीज हुआ है और अब तक इसे 90 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. ‘गोल्ड’ अर्जुन अवॉर्ड विजेता और भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह की जीवन पर आधारित फिल्म है. तो चलिए बताते हैं कि किन 5 वजहों से ये फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए.
<img class="alignnone size-full wp-image-276157" src="https://filmymantra.com/wp-content/uploads/2018/06/648326-akshay-gold-teaser-collage.jpg" alt="" width="1280" height="720"
इससे पहले इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था. जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म में भारत के लिए पहला गोल्ड का सपना देखने वाले हॉकी खिलाड़ी की यात्रा को दर्शाया गया है. ट्रेलर में अक्षय कुमार बेहद जंच रहे हैं. ट्रेलर में कई ऐसे सींस हैं, जिन्हें देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं.
<img class="alignnone size-full wp-image-276162" src="https://filmymantra.com/wp-content/uploads/2018/06/dc-Cover-iqhd70ahfd9ps6ac1jtp69va43-20180625110712.Medi-1.jpeg" alt="" width="800" height="448"
अक्षय कुमार ने अपनी इस फिल्म का ट्रेलर अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है ये फिल्म रीमा कागती के डायरेक्शन में बनी है. इस फिल्म को फरहान अख्तर ने प्रोडूस किया है.
Winners under British India, Legends under Free India. Witness the golden era of Indian Hockey through #Gold. #GoldTrailer Out Now : https://t.co/Newt1e2z6A@excelmovies @FarOutAkhtar @ritesh_sid @kagtireema @Roymouni @kapoorkkunal @TheAmitSadh @ItsVineetSingh @SunnyK0
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 25, 2018
ये फिल्म की कहानी साल 1948 के ओलंपिक खेलों में भारत के पहला गोल्ड मेडल जीतने पर है. आपको बता दें भारत ने 12 अगस्त 1948 में ओलंपिक के दौरान एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में अपना पहला गोल्ड मेडल जीता था.
<img class="alignnone wp-image-276160" src="https://filmymantra.com/wp-content/uploads/2018/06/pjimage-80.jpg" alt="" width="685" height="742"
इस फिल्म में टीवी एक्ट्रेस मोनी रॉय फिल्मो में डेब्यू करने जा रही, मोनी इस फिल्म में अक्षय की बंगाली वाइफ का रोल कर रही है.
<img class="alignnone size-full wp-image-276161" src="https://filmymantra.com/wp-content/uploads/2018/06/dc-Cover-iqhd70ahfd9ps6ac1jtp69va43-20180625110712.Medi_.jpeg" alt="" width="800" height="448"
इसके अलावा इस फिल्म में अमित साध, कुनाल कपूर, और विनीत कुमार सिंह भी मुख्य भूमिका में है. ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हो रही है.