Hindi

देखें कितनी बदल गईं हैं विवाह फिल्म में अमृता राव की छोटी बहन “छोटी”

राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म विवाह में अमृता राव और शाहिद कपूर की जोड़ी नें दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। अमृता नें फिल्म में पूनम का किरदार निभाया था इस किरदार को तो आप बेहतर तरीके से जानते हैं। लेकिन क्या आप इस किरदार के साथ ही इस फिल्म से जुड़े एक और किरदार छोटी के बारे में जानते हैं। फिल्म में अमृता राव की छोटी बहन का किरदार निभाने वाली उनकी छोटी अब बड़ी हो गईं हैं और पहले से भी ज्यादा बोल्ड और खूबसूरत हो गई हैं।

विवाह में छोटी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री का नाम अमृता प्रकाश है। राजस्थान में जन्मीं अमृता प्रकाश नें बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्में, टीवी शोज़ और एड फिल्मों में काम करना शुरू किया था।

https://www.instagram.com/p/Bc6lyQHnfqm/?hl=en&taken-by=amoopointofview

अमृता बॉलीवुड फिल्मों के अलावा कई हिंदी टीवी शोज़ और एड फिल्में भी कर चुकी हैं यही नहीं अमृता प्रकाश साउथ की फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं।

https://www.instagram.com/p/BgV71GZhCwT/?hl=en&taken-by=amoopointofview

अमृता प्रकाश सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी रोज मर्रा की तस्वीरें सोशल साइट पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।

https://www.instagram.com/p/BcmRMgLHU0o/?hl=en&taken-by=amoopointofview

30 साल की अमृता प्रकाश नें बेहद कम उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू किया था। अमृता प्रकाश की फैन फोलोविंग भी काफी ज्यादा है।

विवाह के बाद अमृता राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म एक विवाह ऐसा भी में नज़र आ चुकी हैं। टीवी सीरियल ये मेरी लाइफ है,कोई अपना सा,एक रिश्ता ऐसा भी,सात फेरे जैसे कई टीवी शोज़ में काम करने के अलावा अमृता टीवी शो भी होस्ट कर चुकी हैं।

बहरहाल काफी लंबे समय से अमृता टीवी स्क्रीन से दूर हैं लेकिन उनके पास कई फिल्मों के ऑफर हैं। जल्द ही अमृता किसी नई और बेहतरीन कहानी पर बन रही फिल्म के साथ बॉलीवुड में दस्तक देंगी।

 

Show More

Related Articles

Back to top button