Hindi

देखिए कितना बदल गईं अमिताभ की चुम्मा चुम्मा एक्ट्रेस

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज भी फिल्मों काफी एक्टिव और तरोताज़ा नज़र आते हैं. जबकि उनके साथ काम करने वाली ऐसी कई एक्ट्रेस हैं  जो इतना बदल चुकी हैं जिन्हें देखकर आप हैरान रह जाएंगे. बॉलीवुड में 200 से भी ज्यादा  फिल्मों में अभिनय करने वाले अमिताभ यूं ही इस सदी के महानायक नहीं जाता है। अमिताभ नें फिल्मी दुनिया में अपने दम पर अपनी कड़ी मेहनत से ऐसी पहचान बनाई है। लेकिन आज हम यहां पर अमिताभ की नहीं उनके साथ नज़र आईं उस पॉपुलर एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं जिनके साथ अमिताभ नें चुम्मा चुम्मा गाना गाया था और वो गाना आज भी सुपर हिट बना हुआ है।

अमिताभ के साथ चुम्मा चुम्मा देदे गाना गाने वाली एक्ट्रेस का नाम किमी काटकर है किमी काटकर और अमिताभ की इस फिल्म का नाम हम है जो 1991 में आई थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म हम नें काफी अच्छी कमाई थी और आज भी फिल्म का ये गाना किसी ना किसी फिल्म की पार्टी में बजता सुनाई देता है।

फिल्म के इस गाने में किमी काटकर लाल कलर की खूबसूरत सी फ्रॉक में नज़र आई थीं। किम इस और अमिताभी की जोड़ी नें इस फिल्म के जरिए काफी लंबे समय तक दर्शकों के दिलों पर राज किया।

किमी नें बॉलीवु़ड में कई फिल्में कीं जिनमें से कई फिल्मों को दर्शकों का प्यार मिला तो कई फिल्म रिलीज़ होते ही फ्लॉप हो गई। किमी अचानक ही फिल्मों से गायब हो गईं अब जरा किमी की इस तस्वीर को देखिए किमी कितनी बदल चुकी हैं। आपको बता दें की किमी को टार्ज़न फिल्म करने की वजह बॉलीवुड में टॉर्ज़न गर्ल के नाम से भी जाना जाता है।

11 दिसंबर 1965 को मुंबई में जन्मीं किमी को बचपन से एक्ट्रेस बनना था । किमी ने अपने फिल्मी सफर की शुरुवात  ‘पत्थर दिल’ के साथ की थी किमी की यह पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही।

किमी बॉलीवुड में गोविंदा, अनिल कपूर और जितेंद्र जैसे बड़े -बड़े सितारों के साथ काम कर चुकी हैं। बहरहाल किमी काफी लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button