दिव्या भारती की मौत का हुआ खुलासा, इस वजह से हुई थी दिव्या भारती की मौत जानें
90 के दशक की सुपर स्टार दिव्या भारती जैसी एक्ट्रेस ना पहले कभी हुई थी शायद ही आगे कभी बॉलीवुड को मिल पाए दिव्या नें सिर्फ 16 साल की उम्र में अपने फिल्मी सफर की शुरूआत की थी दिव्या नें पहली बार 1990 में आई तेलुगू फिल्म बॉबिली राजा के साथ की थी। हालाकी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कोई रिस्पांस नही मिला इसके बाद दिव्या नें कुछ और तेलुगू और तमिल फिल्में की जिन्हें कोई अच्छा रिस्पांस नही मिला। इनमें से कुछ फिल्में रिलीज़ हुईं तो कुछ नही हो सकी। इसके बाद बॉलीवुड में दिव्या नें साल 1992 में आई फिल्म विश्वआत्मा के साथ की दिव्या की यह डेब्यू बॉलीवुड फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट रही।
इस फिल्म में दिव्या भारती का एक सबसे खूबसूरत गाना सात समंदर पार अब तक लोगों की जुबां पर बना हुआ है।इसके बाद दिव्या का फिल्मी सफर तेजी के साथ बॉलीवुड में चल पड़ा। दिव्या नें शाहरूख खान के साथ फिल्म दिल आशना है की इतना हालाकि इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कोई खास रिसपांस नही मिला इसके बाद इसी साल दिव्या भारती की एक और फिल्म दिवाना रिलीज़ हुई दिवाना में दिव्या के अपोज़िट शाहरूख खान और रिषी कपूर नज़र आए। दिव्या भारती की यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हुई। दिव्या भारती नें इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नही देखा महज़ 17 साल की उम्र में दिव्या बॉलीवुड की सुपर स्टार बन चुकी थीं।
दिव्या का फिल्मी करियर उंचाइयों पर था इसी दौरान दिव्या अपनी एक फ्रेंड की पार्टी में पहुंची जहां फिल्मेकर साजिद नाडियावाला भी मौजूद थे दिव्या भारती को देखते ही साजिद नाडियावाला को उनसे प्यार हो गया और उन्होनें तुरंत ही दिव्या भारती को अपनी अगली फिल्म का ऑफर दे दिया साथ ही साथ उनसे शादी की बात भी कर ली। दिव्या भारती भी इस शादी के लिए तैयार हो गईं।
लेकिन दिव्या के पिता को दिव्या और साजिद की शादी मंजूर नही थी। लिहाज़ा दिव्या भारती नें पिता के खिलाफ जाकर सिर्फ 18 साल की उम्र में साजिद नाडियावाल से शादी कर ली और उनके साथ उनके जुहू स्थित फ्लैट में रहने लगीं।
दिव्या भारती की एक फिल्म की शूटिंग के लिए कॉस्टयूम फाइनल करवाने नीता लूला 5 अप्रेल के रात 10 बजे दिव्या के घर पहुंची। साजिद इस दौरान वहां मौजूद नही थे।
दिव्या के साथ नीता और उनके पति शराब पी रहे थे हांथ में ड्रिंक लिए दिव्या हॉल की खिड़की पर बैठ गईं और नीता से बात कर ही रहीं थीं की इसी दौरान अचानक ही उनका बैलेंस बिगड़ गया और वो सीधा नीचे पार्किंग एरिया में खड़ी गाड़ियों पर गिर पड़ीं।इतनी उंचाइयों से गिरने के बाद भी दिव्या की सांसे चल रहीं थीं नीता उनके पति और कुछ और लोग मिलकर दिव्या को फौरन अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक दिव्या की मौत हो चुकी थी।