Hindi

दिव्यांका के बचाव में आए सनाया-मोहित सोशल मीडिया पर फैंस के लिए जारी किया वीडियो

स्टार प्लस का पॉपुलर डांस रियलिटी शो जैसे-जैसे ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ रहा है वैसे-वैसे ही शो के फाइनालिस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर कांट्रोवर्सी भी बढ़ रही है कुछ समय पहले ही नच बलिए सीज़न 8 के  फाइनालिस्ट कंटेस्टेंट दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया को लेकर सोशल मीडिया पर खबरें आईं थीं की दिव्यांका नें स्टार प्लस को धमकी दी है की अगर उन्होनें नच बलिए 8 सीज़न  का विनर उन्हें नही बनाया तो वो ये शो छोड़ देंगी दिव्यांका के बचाव में सनाया ईरानी और मोहित सेहगल भी उतर आए हैं मोहित और सनाया नें सोशल साइट पर फैंस के लिए एक वीडियो भी पोस्ट किया है।

दरअसल दिव्यांका को लेकर आई खबरों में ये बात सामने आई थी सनाया और मोहित के फैन क्लब में से किसी फैन नें एक वेब पोर्टल से इस बात का जि़क्र किया था की दिव्यांका नें चैनल के सामने शर्त रखी है की अगर उन्हें विनर नही बनाया तो वो ये हैं मोहब्बतें शो छोड़ देंगी दिव्यांका नें सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर काफी नाराज़गी जताई थी दिव्यांका के बचाव में अब उनके प्रतिभागी मोहित औऱ सनाया भी उतर आएं हैं मोहित और सानाया नें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें सनाया अपने फैंस से रिक्वेस्ट कर रही हैं की किसी भी कंटेस्टेंट के बारे में उनका कोई भी फैन कोई भी गलत बात ना कहे ।

https://www.instagram.com/p/BVk7XSDhs7B/?taken-by=sanayairani

सनाया और मोहित अपने फैंस से वीडियो में ये बात कह रहे हैं की ये शो बस एक डांस रियलिटी शो है और यहां पर कोई भी फैन किसी भी कंटेस्टेंट के बारे में कोई भी गलत अफवाह ना फैलाए इतना ही नही सनाया नें ये भी कहा की दर्शक उन्हें ही वोट करें और सपोर्ट करें जो भी प्रतिभागी काबिल हो और जिसकी परफार्मेंस  उन्हें वाकय में अच्छी लगे ।

https://www.instagram.com/p/BVkuxA9hPkV/?taken-by=sanayairani

मोहित और सनाया नें अपने फैंस से बार-बार ये रिक्वेस्ट कर रहे हैं की ये केवल एक काम्पीटिशन है औऱ इसे फैंस को बस एक प्रतियोगिता की तरह ही लेना चाहिए।

Show More

Related Articles

Back to top button