Hindi

दिल्ली के इस 26 साल के लड़के के साथ सोती है नागिन हर सुबह मिलते हैं लव बाइट के निशान

बचपन से ही हम सब दादी नानी बड़े-बुजुर्गों से नाग नागिन के किस्से कहानियां सुनते आए थे बचपन में भले ही वो किस्से कहानियां हमे सच लगती हों और बड़े होने के साथ-साथ झूठी लगने लगी हों लेकिन अब भी इस तरह की कई ऐसी घटनाएं हमारे आस- पास होती हैं। जिनके बारे में सुनकर और अपनी आंखों से देखकर हम ऐसी कहानियों और इनकी सच्चाई पर यकीन करने को मजबूर हो जाते हैं। एक ऐसी ही सत्य घटना है  दिल्ली के एक इलाके में रहने वाले 26 साल के कोमल की, एक नागिन जिसनें बदल कर रख दी है कोमल की जिंदगी।

कोमल के साथ इस तस्वीर में नज़र आ रहे इस सांप को देखकर आपको शायद यकीन ना हो की ये नागिन खुदको कोमल की पत्नी बताती है। कोमल के साथ हर रात को जब कोमल सो रहे होते हैं तो उनके सपने में आकर उनके सामने खुदको उनकी पत्नी होने का दावा करती है। इतना ही नही कोमल के साथ ये नागिन रात को उन्हें के साथ उन्हें के बिस्तर पर सोती भी है।

इस तस्वीर को देखकर यकीनन आपके भी रोमते खड़े हो जाएंगे। अगर हम अपने आस पास इस तरह की घटना देखते हैं या सुनते हैं तो रात भर डर के मारे सो नही पाते लेकिन जरा सोचिए, पिछले कितने सालों से कोमल इस दर्द को झेल रहा है।

 नागिन के लव बाइट के निशान

ये नागिन हर रात को कोमल के करीब आकर उनके बिस्तर  पर सोती है और सबेरे जब कोमल सो कर उठते हैं। तो उनके कपड़ों पर लव बाइट के निशान भी मिलते हैं।

 

कोमल नें जब यह बात अपने घर वालों को बताई तो पहले उनके परिवार का कोई सदस्य उनकी बात का विश्वास ही नही करता था लेकिन, बाद में जब इस तरह की हरकतें कोमल के साथ रोज होने लगीं। तब घर वालों नें भी खुद इस बात की तह तक गए। घर वाले ये देख कर हैरान हो गए की नागिन कोमल के बिस्तर पर सो रही थी, घर वालों नें इस घटना को एक नही कई बार देखा लेकिन उन्हें समझ नही आ रहा था की नागिन को कोमल से और घर से दूर कैसे किया जाए।

तांत्रिक भी नागिन के सामने हार गए

कोमल की मां और उनके घर वालों नें नागिन से पीछा छुड़वानें के लिए जब हर तरह की कोशिश करके हार गए तो कोमल की मां नें तांत्रिक की सहायता ली ।लेकिन  तांत्रिक की तंत्र विद्या भी नागिन के इरादों के आगे हार गई। कोमल और उनके घर वाले अब बस भगवान से फरियाद कर रहे हैं की किसी भी तरह से नागिन कोमल का पीछा छोड़ दे।

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button