Hindi

दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नही उतर पाई कंगना रनौत की फिल्म सिमरन जानें रेव्यू

बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत भले ही अपनी बयानबाजी और विवादों के चलते लगातार मीडिया की सुर्खियों में बनी रहीं हों लेकिन उनकी फिल्म सिमरन को लेकर दर्शकों की उम्मीदें टूट गईं। तनु वेड्स मनु, तनु वेड्स मनु रिटर्न और क्वीन जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में राज करने वाली कंगना की फिल्म सिमरन को लेकर कंगना के फैंस उम्मीद लगाए बैठे थे की कंगना की ये फिल्म क्वीन जितनी ही सफल होगी लेकिन अफसोस दर्शकों को सिमरन में कंगना की जबर्दश्त एक्टिंग तो पसंद आई लेकिन फिल्म की कहानी और स्क्रीन प्ले में कुछ खास दम नही दिखा अगर आप कंगना की फिल्म सिमरन को लेकर इस दुविधा में हैं की फिल्म देखने जाएं या नही तो फिल्म का रेव्यू पढ़ें।क्या है सिमरन की कहानी – फिल्म की कहानी शुरू होती है जॉर्जिया भारत से दूर विदेश में रहने वाली एक गुजराती लड़की प्रफुल्ल पटेल से, जिसका उसके पति से तलाक हो जाता है और उसके पिता इस बात से उससे बेहद नाराज़ रहते हैं उसे किसी काम का नही समझते प्रफुल्ल वहीं एक होटेल में हाउस किपिंग का काम कर रही होती और अचानक से एक दिन उसे उसकी कज़िन की शादी की खबर पता चलती है ।

प्रफुल्ल अपनी बोरिंग लाइफ से कुछ दिनों के लिए ब्रेक लेकर अपनी कज़िन के साथ एन्जॉय करने की सोचती है और कज़िन के घर जा पहुंचती है। प्रफुल्ल थोड़ा मौज मस्ती करने के लिए जुआं खेलती है और बड़ी आसानी से कुछ पैसे जीत जाती है। इस तरह से पैसे कमाने का तरीका देख प्रफुल का लालच दिनों दिन बढ़ता जाता है और फिर वो गलत रास्ते पर चल पड़ती और चोर बन जाती है। प्रफुल्ल आगे चलकर कौन कौन सी मुसीबतों का सामना करती है और फिर उसकी जिंदगी कौन सा नया मोड़ लेती है ये जानने के लिए आपको एक बार थियेटर जाकर फिल्म देखनी होगी।

कॉमेडी ड्रामा– फिल्म में कंगना की कॉमेडी देख बोर नही होंगे आप कंगना के अन्य साथी कलाकारों नें भी काफी अच्छी एक्टिंग की है मै इसे 5 में से 3 स्टार देना चाहूंगी।

Show More

Related Articles

Back to top button