Hindi

“तारक मेहता का उल्टा चश्मा” में, दयाबेन की हो रही है वापसी, जानें क्यूँ हुई थी शो से बाहर!

आप तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल तो देखते ही होंगे, अगर देखते नही तो अपने इस शो के बारे में सुना तो जरुर होगा. क्यूंकि ये शो इंडिया का सबसे फैमस शो है, इस शो के सभी किरदार लोगों को मुह जुबानी याद है चाहे जेठा लाल हो या फिर बाबु जी, टप्पू, और टप्पू सेना, भिड़े, माधुरी भाभी, डॉ हाथी और भी सारे कैरक्टर, और सबसे ज्यादा फैमस दयाबेन, जो की इस सीरियल की मैंन लीड एक्ट्रेस है मगर अगर आप इस सीरियल को फॉलो करते हैं तो आपने देखा होगा की पिछले कुछ महीनो से इस शो में दयाबेन दिखाई नही दे रही थी

मगर अब खबर आ रही है की, दयाबेन यानिकी दिशा वकानी जल्दी ही वापस आने वाली है,

आपको बता दें की दिशा वकनी ने दिशा ने 2016 में मयूर पंड्या से शादी और पिछले साल नवम्बर में के लड़की को जन्म दिया तब से दिशा वकानी उर्फ़ दयाबेन शो से मैटरनिटी लीव पर थीं,

पहले खबर थी की वो मार्च में लोटेंगी मगर जब वो मार्च में नही लोटी तो खबर आने लगी की शायद वो शो छोड़ देगी, पिछले कुछ समय से ये ख़बरें जोर पकड़ने लगी की अब वो शो में नही लोतेगी क्यूंकि जब तक  दिशा की बेटी बड़ी नही हो जाती तब तक वो कोई शो नही करेगी.

मगर अब इन सब खबरों पर विराम लग गया है, आपकी दया भाभी जल्दी आने वापस आने वाली है मेकर्स शो में नया ट्रैक लाने वाले हैं। दया और जेठालाल अपनी पुरानी यादों को ताजा करते दिखेंगे। वे अपना बचपन और उन दिनों की मस्ती को याद करते नजर आएंगे

   तो तैयार हो जाए दयाबेन की मस्ती के लिए

Show More

Related Articles

Back to top button