Hindi

दबंग 3: शिवलिंग विवाद के बाद नया मामला, सलमान खान को हटवाना पड़ा जल महल से फ़िल्मी सेट

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म दबंग 3 की शूटिंग को लेकर विवादों का सिलसिला जारी है. मध्य प्रदेश में शिवलिंग विवाद के बाद अब खबर है कि दबंग 3 की शूटिंग का सेट मांडू (मध्य प्रदेश) स्थित जल महल से हटाना पड़ा. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ जल महल में दबंग 3 की शूटिंग चल रही थी, लेकिन भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) के नोटिस के बाद दबंग के सेट को जल महल से हटा लिया गया है. बुधवार को फिल्म की शूटिंग मुंज तालाब में की गई.

बता दें कि ASI ने सलमान खान और उनकी टीम को आदेश दिया था कि वो मध्य प्रदेश के मांडू स्थित ऐतिहासिक जल महल में बनाए गए दो सेट को हटाए, जिसके बाद निर्माताओं ने ये कदम उठाया गया है. नोटिस के मुताबित, फिल्म क्रू ने जल महल में सेट बनाकर प्राचीन स्मारक और पुरातत्व स्थल और अवशेष अधिनियम 1959 के नियमों का उल्लंघन किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो इसके अलावा दबंग 3 की टीम आरोप है कि उन्होंने नर्मदा नदी के पास मौजूद किले की प्राचीन धरोहर को क्षति भी पहुंचाने का आरोप है.

 

बताते चलें कि फिल्म दबंग 3, दबंग फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है. मूवी में एक बार फिर सोनाक्षी सिन्हा और सलमान खान की जोड़ी देखने को मिलेगी. दबंग 3 को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं.

दबंग 3 को इस साल दिसंबर में रिलीज किया जाएगा.

 

 

सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्द ही भारत में नजर आने वाले हैं. फिल्म इसी साल जून में रिलीज होगी. अली अब्बास जफर ने इसे डायरेक्ट किया है. कटरीना कैफ, सलमान के अपोजिट में हैं. वहीं सलमान संजय लीला भंसाली की भी फिल्म इंशाअल्लाह में भीनजर आने वाले हैं. इस फिल्म में आलिया भट्ट उनके अपोजिट हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button