Hindi

तो ऐसे अपने लाडले बेटे तैमूर की नज़र उतरवाती हैं करीना

बॉलीवुड बेबो करीना कपूर खान अपने बेटे तैमूर को लेकर एक आम मां जितनी ही पॉसेसिव हैं करीना को भी आम मांओं की तरह ही अपने नन्हें साहब जादे की सलामती की फिक्र रहती है और हमेशा ही उन्हें तैमूर को लेकर ये चिंता रहती है की कहीं तैमूर को किसी की नज़र ना लग जाए आपने आमतौर पर मां को अपने बच्चों की नज़र उतारते और उन्हें बुरी नज़र से बचाने के लिए तरह-तरह के टोटके आज़माते देखा होगा लेकिन करीना जैसी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस भी अपने बेटे की नज़र उतरवाती हैं वो भी इतनी मंहगी कीमत देकर तो थोड़ी हैरानी तो होगी ही ।

आपको याद होगा की करीना के बेटे तैमूर अभी एक साल के भी नही हुए हैं और जन्म लेने के साथ ही सोशल मीडिया सेलिब्रिटी बन गए हैं अब ऐसे में हर किसी की नज़रें तैमूर की एक झलक देखने के लिए पागल रहती हैं करीना और सैफ के ही नही तैमूर के भी अभी से सोशल मीडिया पर काफी सारे फैंस हैं तो ज़ाहिर सी बात है करीना को भी अपने बेटे की सलामती की फिक्र होगी करीना नें हालही में किन्नरों को बुलाकर अपने बेटे की नज़र उतरवाई और इसके लिए उन्हें बाकायदा 51 हजार रूपए दिए ।

करीना और सैफ के बेटे तैमूर आखिर हैं भी तो इतने ज्यादा क्यूट की किसी की भी नज़र लग सकती है आए दिन किसी ना किसी वजह से तैमूर मीडिया की सुर्खियों में आ ही जाते हैं आपको याद होगा की जन्म के समय से ही तैमूर अपने नाम को लेकर पहले ही काफी सारी सुर्खियां बटोर चुके हैं और कई कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा बन चुके हैं।

करीना  फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म वीरे दी वेडिंग की शूटिंग कर रहीं हैं लेकिन अपने बिज़ी शेड्यूल के चलते भी अपने नन्हें नवाब के लिए वक्त निकालना नही भूलतीं ।

Show More

Related Articles

Back to top button