Hindi

सालों बाद एक बार फिर से बनी फणीश्वरनाथ रेणु की कहानी पर आधारित फिल्म 17 नवंबर को हो रही रिलीज़

कई बंगाली फिल्मों में  बेहतरीन निर्देशन का परिचय दे चुके फिल्म निर्देशक प्रेम मोदी बॉलीवुड में फिल्म पंचलैट के साथ बतौर निर्देशक डेब्यू करने जा रहे हैं हालही में प्रेम मोदी नें अपनी इस फिल्म को लेकर मीडिया के साथ बातचीत की जिसमें उन्होनें फिल्म की कहानी और किरदारों से जुड़े कई मुद्दों पर खुलकर चर्चा की। प्रेम मोदी नें मीडिया  से बताया की उन्हें बेहद खुशी हो रही है कि उनकी फिल्म ‘‘पंचलैट’’ को सेंसर बोर्ड ने ‘यू’ सर्टीफिकेट दिया है।

ये फिल्म इसी महीने की 17 नवंबर को रिलीज़ हो रही है।

प्रेम मोदी नें बॉलीवुड में कहानियों और स्क्रिप्ट पर भी बात की मोदी नें कहा  हमारे देश में इतने अच्छे लेखक और साहित्यकार हैं साहित्य की खूबसूरत धरोहरों के होते हुए भी “हम शेक्सपियर और हॉलीवुड कहानियों के पीछे क्यों भाग रहे हैं? प्रेम मोदी नें कहा भारत के हर तबके हर गांव , हर गली में साहित्य है और कई बेहतरीन कहानियां हैं जिनपर फिल्में बनाई जानी चाहिए।

फिल्म में बॉलीवुड एक्टर, राइटर अमितोश नागपाल मेल लीड में हैं अमितोष फिल्म में तीसरी कसम में राजकपूर के स्टाइल में नजर आ रहे हैं। अमितोष के साथ अनुराधा मुखर्जी इस फिल्म बतौर फीमेल लीड बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म में अमितोष ,अनुराधा के अलावा बॉलीवुड के कई बेहतरीन कलाकार नज़र आएंगें जिनमें यशपाल शर्मा, राजेश शर्मा, रवि झंकल, बृजेन्द्र काला, ललित परिमू, प्रणय नारायण, इकबाल सुल्तान, मालिनी सेन गुप्ता, पुनित तिवारी , कल्पना झा जैसे सितारे शामिल हैं।

पंचलैट एक ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म है ये एक ऐसे गांव की कहानी को बयां करती है जहां लोग बिना बिजली के अपना जीवन बिता रहे हैं  अंत में सभी की कोशिशों के बाद एक पंचलाइट गांव में लाते हैं बिना लाइट के छोटे से गांव में 8 समुदाय के लोग अंधेरे में कैसे अपना जीवन यापन करते हैं और कैसे अपने छोटे मोटे दुख-सुख में ही खुश रहते हैं पूरी कहानी इसी के इर्द गिर्द घूमती है। फिल्म की पटकथा राकेश कुमार त्रिपाठी नें लिखी है फिल्म को संगीत  कल्याण सेन बरत नें दिया है। फनलाइट एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म में ड्रामा, रोमांस और कॉमेडी का मिला जुला संगम भी देखने को मिलेगा आपको फिल्म देख साल 1966 में आई राजकपूर और वहिदा रहमान की फिल्म तीसरी कसम की याद जरूर आएगी।

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button