“तारे ज़मीन पर” की एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा, बढ़ती हुई उम्र में भी लग रही है हॉट, देखें तस्वीरें
आप ने आमिर खान की 2007 में आई फिल्म ‘तारे जमीन पर’ तो देखी ही होगी, देखि नही तो इस फिल्म “माँ” वाला गाना तो सुना ही होगा ये गाना बहुत बड़ा हिट हुआ था, अगर न आपने ये फिल्म देखि है और नाही ही ये गाना तो फिर आपने अपनी ज़िन्दगी में बहुत कुछ मिस किया है.
खैर हम आपको बाताने जा रहे हैं इस इस फिल्म में दर्शील सफारी की मां का रोल किया था
टिस्का चोपड़ा का जन्म पंजाबी परिवार में 1 नवंबर 1973 को हिमाचल प्रदेश के कसौली में हुआ था टिस्का चोपड़ा मशहुर लेखक खुशवंत सिंह की पौती हैं
टिस्का ने ग्रेजुएसन डेल्ही यूनवर्सिटी के हिन्दू कॉलेज से पूरी की। टिस्का को कॉलेज के दिनों से ही अभिनय में खासी रूचि थी इसलिए पढ़ाई खत्म होने के बाद टिस्का मुंबई चलीं आयीं,
उसके बाद उन्होंने यंहा आकर नसीरुद्दीन शाह और फिरोज अब्बास खान से एक्टिंग के गुर सीखे.
टिस्का चोपड़ा ने अपने करियर की शुरुआत साल 1993 में फिल्म प्लेटफार्म से की थी, इस फिल्म में उनके अपोजिट अजय देवगन नज़र आये थे.
टिस्का ने टेलीविज़न पर कई शार्ट फिल्मों और सीरियल में काम किया है. उन्होंने बालाजी के शो कहानी घर-घर की, अस्तित्व-एक प्रेम कहानी, सरकार-रिश्तों की अनकही कहानी जैसे शोज़ में काम किया.
टिस्का चोपड़ा बॉलीवुड और छोटे पर्दे पर अपने दमदार अभिनय के कारण जानी जाती है, और उनका दमदार अभिनय दर्शकों को देखने को मिला अनिल कपूर के शो 24 में , इस शो में उन्होंने अनिल कपूर की पत्नी का निभाया था
मगर असली पहचान टिस्का को फिल्म तारे ज़मीन से ही मिली. आज भी लोग उन्हें इसी फिल्म से जानते हैं.
टिस्का बढती हुई उम्र में भी जवान और खुबसूरत दिखती है.