Hindi

तारक मेहता की संस्कारी “माधवी भाभी’ क्या रियल लाइफ में भी हैं संस्कारी ?

टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा  तो देखते ही होंगे आप.  अगर हां तो जिसके बारे में हम बताने जा रहे हैं उनको आप जानते ही होगे। आज हम बात करने जा रहे है, इंडियन  टेलीविज़न इतिहास का सबसे पापुलर सीरियल “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” में माधवी भाभी  का किरदार निभा रही अभिनेत्री “सोनालिका जोशी” के बारे में. आइये हम जानते है उनके जिंदगी की कुछ अनछुए पहलु जिनके बारे में बहुत कम लोगों को पता है |

sonalika joshi

टीवी सीरियल  ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’  में माधवी भाभी के रोल से घर-घर में पहचान बना चुकी सोनालिका जोशी टीवी पर एक बेहद साधारण महिला के रोल में नजर आती हैं। इससे उनकी दर्शकों को बीच छवि भी वैसी ही है लेकिन उनका एक बोल्ड लुक भी है, जिसे कम लोग ही जानते हैं।

sonalika joshi

सोनालिका जोशी जो कि  सीरियल में आत्माराम तुकाराम भिड़े की वाइफ का रोल करती है, मगर रियल लाइफ  वो शादीशुदा है उनके पति का नाम समीर जोशी है और उनका एक  बेटा भी है जिसका  नाम आर्यन जोशी है ।

एक बच्चे की माँ होने के बावजूद भी माधवी भाभी बहुत खूबसूरत लगाती है, 47 की उम्र में भी आज वो 30 की लगती है इस तरह से उन्होंने अपने आप को मेंटेन का रखा है  |

सोनालिका बहुत ज्यादा स्मोकिंग करती है। इन्हें देख कर कोई नहीं कह सकता कि सीरियल में संस्कारी महिला का किरदार निभाने वाली असल जिंदगी में बहुत बड़ी “चैन स्मोकर” है।

सोनालिका ने “तारक मेहता का उलटा चस्मा ” के अलावा और किसी टीवी शो में काम नहीं किया है और अपना करियर इस एक शो के लिए डेडीकेट किया है.  और मात्र एक ही सीरियल से उन्होंने इतनी बड़ी पहचान बनायीं है |

Show More

Related Articles

Back to top button